दुनिया featured

तालिबान से वार्ता का इच्छुक है अमेरिका

america negotiate taliban

वाशिंगटन। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सैन्य संघर्ष के अंत के लिए ट्रंप प्रशासन तालिबान से जल्द बातचीत करना चाहता है। ये बातें एक शीर्ष राजनयिक ने कहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया नीति तय करते हुए अमेरिकी बलों को अफगानिस्तान में बनाए रखने की घोषणा की थी, ताकि जल्दबाजी में सैनिकों को वापस बुलाने से पैदा होने वाली रिक्तता का फायदा अल कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी समूह ना उठा पाएं।

america negotiate taliban
america negotiate taliban

वहीं दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए कार्यवाहक विशेष प्रतिनिधि एलिस वेल्स ने अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा कि कई राजनयिकों के जरिए काम किया जा रहा है। लेकिन पक्षों को सीधे एक दूसरे के साथ बात करने की जरूरत है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वह नहीं बता सकते कि इसमें कितना समय लगेगा, लेकिन ‘हम चाहते हैं कि तालिबान जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी वार्ता की मेज पर आए।’

Related posts

नोटबंदी नहीं देश में हुई आर्थिक डकैतीः राहुल

shipra saxena

पूर्व क्रिकेटर युवराज ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, अस्पतालों में लगवाएं 1000 बेड

Saurabh

‘कुली न.1’ का पहला गाना हुआ रीलीज, सारा अली खान और वरुण धवन की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली

Trinath Mishra