featured दुनिया बिज़नेस

Google Layoffs: गूगल करेगा 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी

google Google Layoffs: गूगल करेगा 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी

Google Layoffs: ट्विटर, मेटा और अमेजन जैसे बड़ी कंपनियों के बाद अब गूगल भी कर्मचारियों की छंटनी करेगा। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने इसके संकेत दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें :-

मुंबई पुलिस को मिला पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज, जांच की शुरू

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना कुल वर्कफोर्स में से तकरीबन 6 प्रतिशत यानी 10 हजार के आसपास कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमाने का है। बताया जा रहा है कि कंपनी कम रैंक वाले सभी स्टाफ को जॉब से बाहर कर देगी।

गूगल के कर्मचारियों को मिलती है काफी अधिक सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अन्य टेक कंपनियों के मुकाबले अपने कर्मचारियों को काफी अधिक सैलरी देती है। पिछले साल के आंकड़े के मुताबिक, अल्फाबेट के औसत कर्मचारियों की पगार 2,95,884 डॉलर थी।

दुनिया की चोटी कंपनियां कर चुकी है छंटनी
बता दें कि गूगल से पहले ट्विटर, मेटा और अमेजन जैसी दुनिया की चोटी कंपनियां छंटनी कर चुकी है। एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद ट्विटर ने करीब 50 प्रतिशत को एक झटके में नौकरी से बाहर कर दिया।

इसके बाद फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी 11 हजार कर्मचारियों को जॉब से बाहर कर दिया। वहीं, अमेजन भी 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

Related posts

फीफा वर्ल्ड कप में खेले जा रहे मैच में बजा नोरा फतेही का गाना , गाना बजते ही नाचने लगी नोरा, वीडियो किया शेयर

Rahul

कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर फिर साधा निशाना, ट्वीट कर सुनाई खरी-खरी

Aditya Gupta

लॉकडाउन के बाद से हर घंटे 90 लाख की कमाई कर मुकेश बने ‘ग्लोबल अमीर’

Trinath Mishra