देश यूपी राज्य

उधारी से परेशान होकर दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट की चस्पा

defaulters list in front of shop उधारी से परेशान होकर दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट की चस्पा

यूपी। गोंडा के पण्डरीकृपाल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां लोगों ने एक दुनाक से इतना सामान उधारी पर ले लिया कि अब उसकी दुकान पूरी खाली हो गई। लोगों द्वार उधारी पूरी ना करने के कारण दुकानदार अपनी दुकान में सामान नहीं भर पा रहा है। जिस कारण उसने बकायेदारों की लिस्ट को दुकान के सामने चस्पा कर दिया है।

defaulters list in front of shop उधारी से परेशान होकर दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट की चस्पा
defaulters list in front of shop

पूरा मामला बकठोरवा बाजार का है। दुकानदार का नाम हेतराम है जोकि पीएसी से रिटायर्ड है। उसने यहां साल 2006 में जूते-चप्पलों की दुकान खोली थी। लेकिन यहां लोग उधार सामान लेकर चले जाते थे और पैसे बाद में देने की बात कहते थे। लेकिन किसी ने भी बकाया पैसे वापस नहीं दिए। और दुकान से धीरे धीरे सामान खत्म होने लग गया। जिस कारण दुकानदार ने तंग आकर दुकान के बाहर बकायेदारों की लिस्ट को चस्पा कर दिया। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर लगी लिस्ट के हिसाब से लाखों रुपए की उधारी हेतराम को लोगों से लेनी है लेकिन वह सभी लोग ही चंपत हो चुके हैं। हेतराम काफी बुजुर्ग है और लोगों द्वारा उससे उधार करने के कारण वह काफी परेशान भी है।

Related posts

ओला उबर के हड़ताली ड्राइवरों पर हाईकोर्ट ने जताई सख्ती

Rahul srivastava

यूपी में तेज होगा वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानिए क्या है प्लान

Shailendra Singh

पश्चिम बंगाल : सीएम पद पर कब्जा बरकरार, ममता ने भाजपा प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को 58,000 वोटों से दी मात

Neetu Rajbhar