दुनिया

चीन ने उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण के कारण आए भूंकप को नकारा

chaina

बीजिंग। उत्तर कोरिया को लेकर चीन का कहना है कि बीते शनिवार को चीन में 3.5 की तीव्रता के आने वाला भूंकप ताजा परमाणु परीक्षण की वजह से नहीं आया। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) ने बीते शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि इंफ्रासोनिक आंकड़ों से पता चलता है कि यह घटना परमाणु विस्फोट नहीं थी बल्कि यह प्राकृतिक रूप से भूकंप ही था। हालांकि शुरू में उसने विस्फोट का संदेह जाहिर किया था।

chaina
chaina

बता दें कि उत्तर कोरिया का तीन सितंबर को हुआ पिछला परमाणु परीक्षण देश का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था। इसके बाद चीन में सीमा पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लेकिन चीन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। बीते शनिवार को महससू किए गए भूकंप के झटके उत्तर कोरिया के पहले किए गए किसी भी परमाणु परीक्षण के दौरान दर्ज किए गए झटकों से बहुत कम शक्तिशाली थे।

Related posts

पूर्व वित्त मंत्री इसहाक डार की सीनेट सदस्यता को किया गया निलंबित

rituraj

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में किर्गिस्तान और मॉरिशस के प्रमुख भी आएंगे

bharatkhabar

12 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल के दर वृद्धि पर लगा ब्रेक, लोगों के लिए राहत की खबर

Yashodhara Virodai