देश Breaking News featured दुनिया

सुषमा स्वराज और रेक्स टिलरसन के बीच वीजा H1B को लेकर हुई चर्चा

susma saraj and Tillerson सुषमा स्वराज और रेक्स टिलरसन के बीच वीजा H1B को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली। अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में हिस्सा लेने गईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीते शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की इस दौरान दोनों नेताओं में एक दूसरे के देशों में आपसी सहयोग और मित्रता को लेकर लम्बी चर्चा भी की। इसके साथ ही साझा व्यापार से लेकर द्विपक्षीय रिश्तों को और भी मजबूत करने के अलावा व्यापारिक रिश्तों को बढ़ाने की बात भी की गई। सुषमा स्वराज ने लम्बे समय से एच वन बी बीजा को लेकर भी विदेश मंत्री टिलरसन से बात चीत की।

susma saraj and Tillerson सुषमा स्वराज और रेक्स टिलरसन के बीच वीजा H1B को लेकर हुई चर्चा

हांलाकि ये मुलाकात उस वक्त हुई है जब ट्रंप प्रशासन अमेरिका में एचवन बी वीजा की समीक्षा करने में लगा हुई है। इसका व्यापक असर यहां पर रहने या यहां पर नौकरी करने वाले भारतीयों पर पड़ना संभव है। क्योंकि अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि कंपनियां यहां पर मौजूद अमेरिकी श्रमिकों के बजाय बाहर से श्रमिकों को लाने में इस नीति का दुर्पयोग कर रही हैं। अगर इसमें मौजूद प्रावधानों को अमेरिका खत्म कर देता है तो लाखों की संख्या में भारतीय अमेरिका में बेरोजगार हो जायेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बारे में अमेरिका में ट्रंप प्रसाशन के विदेश मंत्री टिलसर ने विस्तार से चर्चा करते हुए इस मसले का सकारात्मक हल निकालने का अनुरोध किया है।

इसके साथ ही सुषमा और टिलरसन के बीच आगामी 28 से 30 नवम्बर के बीच हैदराबाद में होने वाले ग्लोबल एंट्रप्रन्योरशिप समिट पर भी चर्चा हुई। इस समिट की मेजबानी भारत और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहा है। इसके साथ ही स्वराज और टिलसन ने कई मुद्दों पर अपने साझा विचार रखें जैसे आपसी व्यापार के साथ आस-पड़ोस और भारत के साथ प्रशांत क्षेत्र की स्थिति की भी चर्चा इन दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान हुई।

Related posts

EVM मसले पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं का EC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

kumari ashu

Chandigarh Police Recruitment 2023: चंडीगढ़ पुलिस में ASI के पद पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

महाराष्ट्र केस पर SC में सुनवाई शुरू, अदालत में सुनवाई के दौरान शिकायतपक्ष की ओर से जोरदार दलीलें

Rani Naqvi