featured यूपी

यूपी में तेज होगा वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानिए क्या है प्लान

लखनऊ: सीएम योगी ने वैक्सीनेशन को लेकर बनाया खास प्लान

लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेश में वैक्सीनेशिन को तेज करने लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। सीएम ने विकास खंडों के तहत गांवों का क्लस्टर बनाकर वैक्सीनेशन के अभियान के निर्देश दिए है।

टीम-9 के साथ की बैठक

सीएम योगी ने टीम 9 के साथ बैठक करके यह निर्देश अधिकारियों को जारी किए।सीएम ने एक कलस्टर को एक हफ्ते के अंदर टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने आगे निर्देश देते हुए कहा ग्राम पंचायतों को केंद्र बनाकर कार्य को किया जाए।

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी के इस प्लान के मुताबिक ग्रामीणों को वैक्सीन लगने से पहले ही उन्हे तारीख के बारे में बताया जाएगा। वैक्सीन लगने से तीन दिन पहले ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, आशा बहुएं, शिक्षक लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही चिकित्सकीय सेवा के लिए एंबुलेस और डॉक्टर भी सक्रीय रहेंगे।

अब संक्रमण की गति धीमी हुई-सीएम

सीएम योगी ने निर्देश देने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस अब कमजोर हो चुका है। संक्रमण की दर भी बहुत कम हो गई है। हमें आगे की स्थिति को ध्यान में रखना है और वैक्नीनेशन के कार्य को तेजी से करना है। एक जुलाई तक 10 से 12 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।

वैक्सीनेश के कार्य में तेजी लाने के लिए हमें और वैक्सीनेशन सेंटर बनाने होगे। बच्चों की सुरक्षा के लिए भी सीएम ने जरूरी निर्देश दिए है।

Related posts

प्रयागराज: अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का स्‍ट्रांग रूम

Aditya Mishra

दाढ़ी न रखने वाली याचिका पर कोर्ट का अहम फैसला, पुलिस को लेकर कही ये बात

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट के वकील शांति भूषण के मकान में कब्जे की कोशिश

Pradeep Tiwari