featured देश राज्य

पश्चिम बंगाल : सीएम पद पर कब्जा बरकरार, ममता ने भाजपा प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को 58,000 वोटों से दी मात

mamata पश्चिम बंगाल : सीएम पद पर कब्जा बरकरार, ममता ने भाजपा प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को 58,000 वोटों से दी मात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भाजपा प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को 58,000 वोटों से करारी मात देते हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद पर अपना कब्जा एक बार फिर से सुनिश्चित कर लिया है। भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार मानते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है।

भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टी की प्रतिद्वंदी प्रियंका के बीच में वोटों की खाई बढ़ती ही जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार 20 दौर की मतगणना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा पार्टी की प्रतिद्वंदी प्रियंका से 56,388 वोटों से आगे चल रही है।

भवानीपुर विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारी वोटों से आगे चल रही है। यहां अभी तक छठे दौर की मतगणना हो चुकी है। साथ ही दो अन्य सीटों पर हो रही मतगणना में भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने काफी अधिक बढ़त बना रखी है। जिससे यह स्पष्ट होने लगा है कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इन तीनों सीटों पर भारी मतदान के साथ जीत हासिल कर सकती है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ममता बनर्जी ने छठे दौर की मतगणना के बाद 28,355 वोट हासिल किए हैं, जबकि विपक्षी भाजपा पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने 4,398 वोट हासिल किया है। इसी के साथ ही ममता बनर्जी ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी पर 23,843 मतों बढ़त बना रखी है। आपको बता दिया ममता बनर्जी के लिए मुख्यमंत्री बने रहने के लिए इस पद से जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि हाल ही में हुए चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम में हार का सामना करना पड़ा था।

भवानीपुर विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे चल रही है यहां तीसरे दौर की मतगणना हो चुकी है। जिससे टीएमपी में खुशी की लहर गूंज उठी है ममता बनर्जी के घर पर होली जैसा जश्न मनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 2,377 मतों से आगे चल रहीं हैं।

कोलकाता के भवानीपुर और मुर्शिदाबाद के समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्रों में रविवार यानी आज तक 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना शुरू हो गई।

कितने राउंड में होगी मतगणना

आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21 राउंड, समसेरगंज में 26 राउंड , जंगीपुर में 24 राउंड में मतगणना होगी।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

राज्य की सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए मतगणना केंद्र पर केंद्रीय बल की 24 कंपनियां तैनात की गई है। पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा गया। अधिकारियों के मुताबिक यहां केवल कलम और कागज की अनुमति होगी। केवल रिटर्निग अधिकारी और पर्यवेक्षक को ही फोन का उपयोग करने की अनुमति होगी।

Related posts

नेपाल का नयी करतूत उत्तराखंड सीमा पर बनाया हेलीपेड, भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

Mamta Gautam

बिहार,असम और पश्चिम बंगाल के साथ पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात बिगड़े

piyush shukla

यूपी में वन महोत्‍सव से कोविड मृतकों को श्रद्धांजलि, ‘स्‍मृति वाटिका’ तैयार करने के निर्देश  

Shailendra Singh