featured यूपी

लखनऊ: गोमती नदी में लगातार घट रही ऑक्सीजन, नहीं किया गया यह काम तो खत्म हो जाएगी नदी!

लखनऊ: गोमती नदी में लगातार घट रही ऑक्सीजन, नहीं किया गया यह काम तो खत्म हो जाएगी नदी!

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में लगातार गोमती नदी प्रदूषित हो रही है। शहर में गंदा और नाले का पानी गोमती में गिराया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुणवत्ता पर जारी की रिपोर्ट में नदी में ऑक्सीजन की मात्रा भी 1 मिलीग्राम से कम है, ऑक्सीजन की मात्रा घटकर 1 मिलीग्राम से नीचे, 300 MLLD सीवेज सीधे नदी में गिर रहा है।

गोमती पर मंडरा रहा खतरा

गोमती नदी में नेचुरल प्रवाह न होने के कारण नदी में जलकुंभी बढ़ रही है। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने नदी में पानी छुड़वाने का आदेश दिया है। इस समय गोमती में 400 क्यसेक पानी छोड़ा गया है।

दोबारा साफ होगी गोमती

गोमती नदी में और पानी छोड़ा जाएगा और नदी को साफ सुथरा किया जाएगा। उम्मीद है आने वाले दिनों में गोमती का पानी और साफ हो जाएगा। सफाई के साथ दोबारा नदी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी।

Related posts

मेरठ: विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए पुलिस से भिड़े महंत

Shailendra Singh

जनता दरबार में सीएम से मदद लेने आए 109 वर्षीय महंत, बुजुर्ग से खुद मिलने गए योगी

Aditya Mishra

Train Timings Change: गोरखपुर से गुजरने वाली 34 ट्रेनों की एक अक्तूबर से बदल जाएगी टाइमिंग, 10 पैसेंजर ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव

Rahul