featured यूपी

स्वास्थ्य विभाग का अनोखा कारनामा, मौत के 20 दिन बाद इस व्यापारी को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग का अनोखा कारनामा, मौत के 20 दिन बाद इस व्यापारी को लगाई वैक्सीन

बरेलीः स्वास्थ्य विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। एक व्यापारी के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके मोबाइल पर दूसरी वैक्सीन लगवाने का मैसेज भेज दिया। परिजन मैसेज देख चौंक गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन लगवाने की जो तारीख बताई गई थी उससे 20 दिन पहले ही व्यापारी की मौत हो चुकी थी।

स्वास्थ्य विभाग का ये चौंकाने वाला मामला शहर के सुभाषनगर का है। 24 अप्रैल को जब कोरोना अपने चरम पर था तो स्व. ललित मोहन गर्ग की तबियत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे, लेकिन वेंटिलेटर नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई। व्यापारी की मौत के सदमे से अभी उनका परिवार उबरा भी नहीं था कि दो दिन पहले उनके बेटे को मनोज ने देखा कि उनके पिता के मोबाइल पर मैसेज आया कि 14 मई की शाम 5 बजकर 4 मिनट पर ललित मोहन गर्ग को कोविडशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई है। उसमें वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया था।

वहीं, जब इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया तो उन्होंने तकनीकी खराबी का बहाना बताया। बरेली के सीएमओ सीधुर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ तकनीकी खामी के चलते इस तरह के मैसेज जा रहे हैं, जल्द ही उसे ठीक करवा लिया जायेगा।

Related posts

बुलंदशहर हिंसाः 4 आरोपी हुए कोर्ट में हाजिर, 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav

उत्तराखंड: हरेला पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया वृक्षारोपण

pratiyush chaubey

राजनैतिक पार्टियों को दिसम्बर तक भरना होगा आयकर रिटर्न

Rahul srivastava