featured दुनिया

ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में अब तक सबसे बड़ा साइबर हमला

cyber crime ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में अब तक सबसे बड़ा साइबर हमला

नई दिल्ली। यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में कंप्यूटर वायरस के हमले की खबर आई है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, चीन समेत कई जगहों पर एक साथ कंप्यूटर्स ने अचानक से काम करना बंद कर दिया है। हमले के लिए रेनसमवेयर नाम के वायरस को जिम्मेदार माना जा रहा है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थसर्विस रेनसमवेयर से बुरी तरह प्रभावित हुई है।

cyber crime ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में अब तक सबसे बड़ा साइबर हमला

मैसेज के जरिए धमकी

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के कई अस्पतालों का कहना है जो कंप्यूटर्स हैक हुए हैं उन्हें खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है। मैसेज में कहा गया है कि फाइल रिकवर करना चाहते हो तो पहले पैसे चुकाओ। इसी तरह के मैसेज कई और जगहों पर भी दिखाई गई है।

दुनिया पर हुआ साइबर हमला

दुनिया के कई देशों में रेनसमवेयर नाम के कंप्यूटर वायरस को साइबर हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। रेनसमवेयर एक ऐसा वायरस है जो कंप्यूटर्स फ़ाइल को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। ये वायरस कंप्यूटर में मौजूद फ़ाइलों और वीडियो को इनक्रिप्ट कर देता है और उन्हें फिरौती देने के बाद ही खोला जा सकता है।

भारत में भी आ सकता है खतरा

ऐसा माना जा रहा है कि ये भारत में भी इस तरह का वायरस जल्द ही दस्तक दे सकता है। हालांकि अब तक भारत में किसी भी जगह से इस तरह की परेशानी सामने नहीं आई है।

क्या करें

अपने सिस्टम में किसी अच्छी कंपनी का एंटी वायरस डालें। एंटी वायरस की आखिरी तारीख याद रखें और उसे अपडेट कराते रहें। जब भी अपने कंप्यूटर को मोबाइल, पैन ड्राइव या किसी दूसरे डिवाइस से जोड़ें तो उसे स्कैन करें। वक्त के साथ-साथ अपने सिस्टम को फॉर्मेट करते रहे ताकि कोई परेशानी ना हो।

 

Related posts

तोहफे में मिली बीएमडब्लू कार को वापस लौटाना चाहती है दीपा कर्माकर

shipra saxena

MP: नई शराब पॉलिसी का विरोध, भोपाल में ठेकेदारों ने बंद की सभी दुकानें, शुरू की हड़ताल

Rahul

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी को जड़ा थप्‍पड़, फिर…   

Shailendra Singh