Breaking News featured देश

तोहफे में मिली बीएमडब्लू कार को वापस लौटाना चाहती है दीपा कर्माकर

gymnast Dipa Karmakar wants to return gifted BMW car तोहफे में मिली बीएमडब्लू कार को वापस लौटाना चाहती है दीपा कर्माकर

अगरतला। वैसे तो आपने सड़कों की बदहाली की कहानी कई बार सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई सड़कों की खराब हालत या फिर कम चौड़ी होने के चलते गिफ्ट में मिली कार को भी लौटाने का सोच सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है….ओलम्पिक की जिम्नास्टिक्स स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट दीपा कर्माकर ने तोहफे में मिली बीएमडब्लू कार को लौटाने का फैसला किया है। ये कार उन्हें महान क्रिकेट खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक में भारत के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने गोपीचंद अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भेंट की थी।

gymnast-dipa-karmakar-wants-to-return-gifted-bmw-car

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिमनास्ट दीपा कर्माकर इतनी महंगी कार को लौटाना चाहती है क्योंकि वो अगरतला जैसी छोटी सी जगह में रहती है जहां पर इतनी महंगी कार का कोई भी सर्विस सेंटर नहीं है। इसके साथ ही दीपा का मानना है कि शहर की सड़कें काफी कम चौड़ी हैं जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत हो सकती है। वहीं इस पूरे मामले पर दीपा के कोच का कहना है कि कार लौटाना का फैसला पूरी तरह से दीपा के परिवार का है और वो इसे हैदराबाद बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चमुंडेश्वरनाथ को वापस करना चाहती है।

गौरतलब है कि दीपा करमाकर के अलावा साक्षी मलिक, पी. वी. सिंधु, सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को कार गिफ्ट की गई थी। हालांकि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कारोबारी चामुंडेश्वरनाथ ने इससे पहले सिर्फ सिंधु को ही कार भेंट करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने रियो ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाले इन चारों खेल हस्तियों को कार भेंट करने का फैसला लिया था।

Related posts

डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi

साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को, जानिए क्या है खास

Aditya Mishra

भीड़ का इंसाफ, रेप के आरोपियों की पीट-पीटकर की हत्या

Vijay Shrer