featured देश

मनमोहन का रिक़ॉर्ड तोड़ना चाहते हैं केजरीवालः कपिल मिश्रा

kapil7 मनमोहन का रिक़ॉर्ड तोड़ना चाहते हैं केजरीवालः कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कपिल मिश्रा के अनशन का शनिवार(13-05-17) को चौथा दिन है। कपिल मिश्रा बेशक से अनशन पर बैठे हुए है लेकिन लगातार केजरीवाल पर तीखे प्रहार कर रहे हैं। आरोपों के बावजूद केजरीवाल अब तक चुप हैं इस पर बोलते हुए कपिल ने कहा कि उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड भी चुप रहने में तोड़ दिया है। कपिल ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो दिल्ली की जनता को मूर्ख समझने लगे हैं।

kapil7 मनमोहन का रिक़ॉर्ड तोड़ना चाहते हैं केजरीवालः कपिल मिश्रा

एसीबी करेगी पूछताछ

एक तरह कपिल का अनशन जारी है तो दूसरी तरफ एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के सलाहकारों से पूछताछ करने वाली है। एसीबी की टीम कपिल के बयान दर्ज कराने के बाद केजरीवाल एंड पार्टी से पूछताछ करेगी।

अभी और होंगे खुलासे

एक के बाद एक कई राज पर से पर्दा उठा चुके कपिल ने दावा किया है कि वो वक्त के साथ कई और भी खुलासे करेंगे। कपिल ने कहा कि आगे वो और भी खुलासे करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ विदेशी यात्रा पर ही नहीं ऐसी कई चीजें हैं, जिस पर सच सामने आएगा।

कपिल के खिलाफ AAP विधायक करेंगे अनशन

वहीं आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने के बजाय नया तोड़ निकाला है। आप विधायक संजीव झा भी शनिवार को अनशन पर बैठने वाले हैं। बुराड़ी से विधायक संजीव सुबह 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे। इसके बाद कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे। झा की मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाया उसका सबूत देकर साबित कर दें अन्यथा झूठा आरोप ना लगाएं।

Related posts

Bank Holiday On Eid 2023: ईद-उल-फितर को लेकर आज कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद, चैंक डिटेल्स

Rahul

भ्रष्टाचार के मामले में फसे पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने पद से दिया इस्तीफा

rituraj

न्यूजीलैंड: होस्टल में आग लगने से अब तक 6 की मौत, कई लोग लापता

Rahul