featured दुनिया

रूस के विपक्षी नेता नावलनी को नही दिया गया जहर।

alexi 2 रूस के विपक्षी नेता नावलनी को नही दिया गया जहर।

रूस के विपक्षी नेता नवलनी की अचानक तबियच बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है।
बर्लिन स्थित फ़ाउंडेशन फ़ॉर पीस ने जर्मन राजधानी में नवलनी को अस्पताल ले जाने के प्रयास में मेडिकल पेशेवरों की एक टीम के साथ ओम्स्क के लिए एक विमान भेजा है, लेकिन मुराखोव्स्की ने कहा कि वह यात्रा करने के लिए अभी तैयार नहीं है।

alexi 1 रूस के विपक्षी नेता नावलनी को नही दिया गया जहर।
हेड डॉक्टर ने कहा कि टेकऑफ़ और लैंडिंग के दौरान हवा के दबाव में उतार-चढ़ाव ने उनके जीवन को जोखिम में डालने जैसा है। डॉक्टरों को संदेह है कि उसकी स्थिति अभी नाजुक है।आपको बता दें, नवलनी की गुरुवार को मॉस्को की उड़ान के दौरान तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

https://www.bharatkhabar.com/after-detention-farooq-abdullah-discuss-jk-agenda/

जिसेक बाद उनके समर्थकों को संदेह था कि उन्हें जहर दिया गया था, हालांकि डिप्टी हेड डॉक्टर ने कहा था कि उनके खून या मूत्र के नमूनों में विष का कोई निशान नहीं पाया गया था और नवलनी की इनफेक्शन के दौरान तबियत बिगड़ी थी। हालाकि इस मामले पर रूस में खूब विवाद हुआ। लेकिन अब हालात सामान्य बताये जा रहे हैं।

सौजन्य स्पूतनिक रूस

Related posts

अयोध्या मामले में सभी हस्तक्षेप याचिकओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

Rani Naqvi

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सभी FIR दिल्ली ट्रांसफर करने के निर्देश , जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक

Rahul

अलीगढ़ में मौत का तांडव, माफियाओं और अवैध फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी हुई तेज

Shailendra Singh