featured यूपी

अलीगढ़ में मौत का तांडव, माफियाओं और अवैध फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी हुई तेज

अलीगढ़ में मौत का तांडव, माफियाओं और अवैध फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी हुई तेज

अलीगढ़ः देशी जहरीली शराब के सेवन से जिले में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार रात से शुरू हुआ मौत का तांडव सोमवार सुबह तक जारी है। महुआखेड़ा क्षेत्र के धनीपुर गांव में दो अन्य लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

50 हजार के इनामी विपिन यादव की गिरफ्तारी के बाद अलीगढ़ पुलिस ने अकराबाद क्षेत्र में देर रात एक बड़ी फैक्ट्री में छापा मारा, पुलिस ने वहां से बड़ी मात्रा में नकली अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल, रैपर, ढक्कर आदि बरामद किए।

पुलिस ने शराब माफिया नरेंद्र और अनिल चौधरी को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हई है। इस दौरान पुलिस के सामने कुछ और शराब माफियाओं के नाम सामने आए हैं। पुलिस लगातार छह टीमे बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान वह मैनपुरी-एटा और नोएडा में लगातार दबिश दे रही है।

गुरुवार से शुरु हुआ मौत का तांडव अभी तक जारी है। जिले के सभी ठेकों को बंद कर दिया गया है। आबकारी विभाग की 10 अलग-अलग टीमें छापामार कार्रवाई में जुटी हुईं हैं। जिले में मौजूद सभी ठेकों का स्टाक और रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिदि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के बिसरा सुरक्षित किए गए हैं और जांच के लिए आगरा की फोरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं डीएम ने शासन को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें मृतकों की संख्या 25 ही दर्ज है।

Related posts

तिरुपति बालाजी प्रसाद लड्डू 50 % डिस्काउंट पर , तुरंत मंगाए गोविंदा का प्रसाद.

Mamta Gautam

राज्यपाल ने धनंजय के फोटोग्राफ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

piyush shukla

पंचायत चुनाव : मड़हापट्टी से इस चर्चित युवा को बसपा ने मैदान में उतारा

sushil kumar