featured धर्म

तिरुपति बालाजी प्रसाद लड्डू 50 % डिस्काउंट पर , तुरंत मंगाए गोविंदा का प्रसाद.

laddu 2 तिरुपति बालाजी प्रसाद लड्डू 50 % डिस्काउंट पर , तुरंत मंगाए गोविंदा का प्रसाद.

आपको बता दें तिरूपति बाला जी महाराज जी के 175 ग्राम के लड्डू वाले पैकेट की कीमत 50 रुपये है जिसे अब डिस्काउंट पर 25 रुपये टोकन मनी के रूप में बेचा जा रहा है।कोरोना के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है।जिसका असर अब देश के सबसे अमीर मंदिर कहे जाने वाले तिरूपति बाला जी के लड्डूओं पर भी पड़ने लगा है। जिसकी वजह से लड्डू सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं।

trupati 3 तिरुपति बालाजी प्रसाद लड्डू 50 % डिस्काउंट पर , तुरंत मंगाए गोविंदा का प्रसाद.
प्रशासन के अधिकारियों ने अब मंदिर के प्रसाद यानी लड्डुओं को 50 फीसदी छूट पर बेचना शुरु कर दिया है।

मंदिर का ये प्रसाद चेन्नई के अलावा, बेंगलूरू, हैदराबाद के साथ आंध्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में उपलब्ध होगा।

आपको बता दें तिरूपति बाला जी महाराज जी के 175 ग्राम के लड्डू वाले पैकेट की कीमत 50 रुपये है जिसे अब डिस्काउंट पर 25 रुपये टोकन मनी के रूप में बेचा जा रहा है।

आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर देश ही दुनिया के सभी मंदिरों में अमीर माना जाता है।
लेकिन मंदिर बंद होने की अनिश्चितता के चलते मंदिर प्रशासन ने प्रसाद को डिस्काउंट पर बेचने के निर्णय लिया है।

कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर पिछले दो महीने से बंद है।इसलिए यहां पर न तो जनता पहुंच पा रही है और न ही इन प्रसाद के लड्डूओं को कोई खरीद रहा है। इसलिए लड्डूओं के रोट को कम कर दिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/countries-in-the-world-opened-lockdown/
तुरुमाला तिरुपति दर्शन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने बताया कि मंदिर का लड्डू प्रसात चेन्नई के अलावा आंध्र प्रदेश के सभी 13 जिला मुख्यालयों स्थित ट्रस्ट कल्याण मंडपम और सूचना केंद्रों पर जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

मंदिर को खोले जाने के सवाल पर वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि, केंद्र सरकार के लॉकडाउन हटाने के फैसले के बाद जब हमें मंदिर को खोलने के लिए कोई मेल या फोन आता है उसके बाद मंदिर खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

जो पूरी तरह से सरकार के आदेश पर ही निर्भर है।इससे पहले तिरूपति बाला जी के मंदिर को लेकर ये भी खबर आयी थी कि, लॉकडाउन के चलते मंदिर के कई कर्मचारियों को निकाला गया है।

और अब प्रसाद को लेकर आयी खबर ने भक्तों के दिल को दुखा दिया है। सब भगवान से प्रार्थना कर रहें कि, जल्द से जल्द ये बीमारी खत्म हो और पहले जैसे बाबा तिरूपति जी के दर्शन हों।

Related posts

लखनऊ: अब किडनी ट्रांसप्लांट करेगा रोबोट, आएगा सिर्फ इतना खर्चा, जानकारी के लिए पढ़ें खबर

Shailendra Singh

उपमहापौर ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील, कहा बच सकती हैं कई जानें

pratiyush chaubey

पुलिस ने सुलझाई उन्नाव हत्याकांड की गुत्थी, हत्याकांड में दो लोगो की गिरफ्तारी

Aman Sharma