featured देश

 गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है-उपराष्ट्रपति

हिंदी दिवसःहिन्दी को महज कार्यालयों से निकाल कर जन विमर्श की भाषा बनायें-उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। उन्होंने यह बात आज अपने आवास पर अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ गणेश पूजा करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधन में कही।उपराष्ट्रपति नायडू ने गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारे देश में शांति, समृद्धि और सौहार्द लाए।

 

उपराष्ट्रपति 1  गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है-उपराष्ट्रपति
गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है-उपराष्ट्रपति

इसे  भी पढ़ेःउपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पेरु के राष्ट्रपति से की मुलाकात

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भगवान गणेश बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश के नाम से किसी कार्य का शुभारंभ करना हमारे समाज में सौभाग्य और मंगलमय माना जाता है।इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गलहौत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। उन्होंने यह बात आज अपने आवास पर अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ गणेश पूजा करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधन में कही। बुधवार को उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की।उपराष्ट्रपति ने ‘गणेश चतुर्थी’ पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे देश में शांति, समृद्धि और सद्भाव ला सकता है।

महेश कुमार यदुवंशी 

 

Related posts

गर्मी का प्रकोप: चेन्नई में पानी के बिना लोग बेहाल

bharatkhabar

मुजफ्फनगरः साइबर घटनाओं पर लगाम, 1 महीने में पीड़ितों के लाखों रुपए वापास

Shailendra Singh

भाजपा सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा – सुनील बंसल

Shailendra Singh