featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः मसूरी-दहरादून रोपवे निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा कदम

उत्तराखंडः मसूरी-दहरादून रोपवे निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा कदम

उत्तराखंडः बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मसूरी रोपवे को भविष्य में यातायात का बेहतर साधन कहा था। इसके साथ ही सूबे में कई स्थानों पर रोपवे निर्माण को लेकर चर्चाओं का दौर भी चला। इसको लेकर कई विसंगतियों को भी दूर किया गया। अब रोपवे के निर्माण में आने वाले सभी गतिरोधों को दूर कर इसका टेण्डर कर दिया गया है।अभी तक इसकी अन्तिम तिथि 21 नवम्बर रखी गई थी। लेकिन बीते दिनों सूबे में इन्वेस्टर समिट के दौरान कई निवेशकों ने इस बहु उद्देश्यीय गतिविधि की ओर अपना आकर्षण व्यक्त किया था।

 

उत्तराखंडः मसूरी-दहरादून रोपवे निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा कदम
उत्तराखंडः मसूरी-दहरादून रोपवे निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा कदम

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःसड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी

रोपवे को लेकर इस टेण्डर की प्रक्रिया में इच्छुक कई निवेशकों ने भाग लेने हेतु सरकार को पत्र औऱ मेल के जरिए इसकी तारीखों में परिवर्तन करने का आग्रह किया था। उसी के तहत सरकार ने कर परिवर्त कर दिया है। अब जल्द ही इस प्रक्रिया का टेण्डर पूरा होने के साथ इसके निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठने वाला है।

रेपवे के  टेन्डर खुलने की बदली तारीख

आपको बता दें कि मसूरी रोपवे का टेन्डर की अंतिम तिथि 21 नवम्बर रखी गई थी, लेकिन इन्वेस्टर्स समिट के समय जिन प्रतिभागियों ने विभाग से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इस टेन्डर में भाग लेना चाहते है। उसी के आधार पर विभाग ने उनके इंटरेस्ट के आधार पर टेन्डर के खुलने की तारीोख बढ़ा दी गई है।

टेन्डर खोलने की तारीख

विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नो पार्टीयों ने इस डेन्डर पर काम करने का रूझान दिखाया था। अधिकारी ने कहा कि मसूरी देहरादून रोपवे के टेन्डर 22 दिसंबर तक मिल जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि लोग इस रोपवे को बनाने के इच्छुक है। उन्होंने कहा पिछले 12 वर्षों से इसका प्रयास किया जा रहा है।

महेश कुमार यादव

Related posts

विहिप करेगी जल्द अयोध्या में राममंदिर निर्माण का आगाज

piyush shukla

तेज प्रताप यादव ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीती हसनपुर सीट

Samar Khan

पीएम मोदी बोले ईडी की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्षी पार्टियां, कांग्रेस पर कसा तंज

Rahul