featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःसड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी

सड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी

उत्तराखंडः बीते एक साल से लगातार हर महीने सूबे में सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ौती दर्ज की जा रही है। बीते रविवार को उत्तरकाशी में हुई दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में जहां मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की। राज्य सरकार दुर्घटनाओं पर चिन्तित है।सूबे में बीते रविवार को हुई सड़क दुर्घटना ने एक बार भी सरकार की सड़क परिवहन की खस्ता हालत की पोल खोल दी है।

 

 

सड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी
सड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःBJP मेयर प्रत्याशी ने मांगा छठी मईया से जीत का आशीर्वाद

सूबे में सरकार सड़क सुरक्षा के लाख वादे और दावे करे लेकिन बीते साल में हुई कई दुर्घटनाओ ने सभी वादे और दावों को खोखला साबित किया है।हांलाकि सरकार का मानना है कि सरकार इस तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।सरकारी आंकड़ों की माने और देखें तो इस साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।हांलाकि इस बात से सरकार भी इत्तेफाक रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःमुख्य सचिव ने चारधाम परियोजना के बारे में PMO के सचिव को जानकारी दी

सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर देख रही है।कुछ अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है।सरकारी वादे और दावों को देखें तो साफ नजर आता है कि सब अभी तक खोखले साबित हुए है। सरकार इस मामले में अपनी सफाई में भले कुछ भी दलील दे।लेकिन बीते साल कई हादसों से लोगों में पहाड़ पर जाने को लेकर डर पैदा जरूर कर दिया है।अब सरकार इस हादसे के बाद कितनी संवेदनशील होती से ये वक्त बताएगा। लेकिन हादसों ने ना केवल घरों को उजाड़ा है बल्कि कईयों की जिन्दगी तबाह कर दी है।

अजस्र पीयूष

Related posts

उत्तराखंडः केदारनाथ में चट्टान के गिरने सात मजदूरों की गई जान

mahesh yadav

भारतीय कंपनी इंफोसिस का देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान : सुनील आम्बेकर

Shailendra Singh

मेक्सिको तेल पाइपलाइन में आग लगने से धमाका 73 की मौत

mahesh yadav