featured यूपी

विहिप करेगी जल्द अयोध्या में राममंदिर निर्माण का आगाज

ayodhya mandir nrtya gopal das विहिप करेगी जल्द अयोध्या में राममंदिर निर्माण का आगाज

इलाहाबाद। सूबे में शुरू हुई चुनावी दंगल में एक बार फिर चर्चा में राम हैं। इलाहाबाद के संगम तट पर विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक आहुत की गई जहां एक बार फिर राममंदिर के निर्माण को लेकर हुंकार भरते हुए मार्गदर्शक मंडल ने कहा कि जल्द ही इस मामले में निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी। जनता का धैर्य अब टूटता जा रहा है। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी राममंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर बयानबाजी कर दी है। चुनाव के ऐन मौके पर एक बार फिर राम और अयोध्या को आधार बनाकर जनता के बीच लाया जा रहा है।

ayodhya mandir nrtya gopal das विहिप करेगी जल्द अयोध्या में राममंदिर निर्माण का आगाज

इलाहाबाद के संगम तट पर राममंदिर निर्माण के बावत विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की एक बड़ी बैठक आहुत की गई । जिसमें राममंदिर को लेकर हुंकार भरी गई । इस बैठक की अध्यक्षता रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने की है। इस बैठक में 5 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। इस बैठक में अधिकांश संतों ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि राममंदिर के निर्माण को लेकर कोर्ट को जल्द ही फैसला लेना होगा और संसद को कानून बनाकर पारित करना होगा। इस बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषद विहिप के हर निणर्य के साथ है।

इस बैठक में कई बड़े प्रस्ताव लाये गये जिनमें राममंदिर निर्माण का निर्णय आए और कानून बने, गोहत्या पर रोक लगाने का कानून बने, गंगा की निर्मलता बनाए रखी जाए, सामाजिक समरसता कायम हो और देश में समान नागरिक संहिता लागू हो इसके साथ ही मठ मंदिरों के अधिग्रहण पर भी रोक लगाने और उससे संबंधित प्रस्ताव का भी इस बैठक में समर्थन किया गया। बैठक में स्वामी श्यामदेवाचार्य, स्वामी गोपाल जी सच्चा बाबा, महंत डॉ. रामेश्वर दास, गुरु कर्मा आचार्य आदि मौजूद रहे।

Related posts

MGNREGA Wage: केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा, मनरेगा मजदूरी में इजाफा

Rahul

झारखंड में ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन बहुमत से एक सीट पीछे, जाने क्या है बीजेपी का हाल

Rani Naqvi

अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई जारी, जाने दोनों पक्षों ने क्या कहा

Rani Naqvi