featured यूपी

अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई जारी, जाने दोनों पक्षों ने क्या कहा

ram 1564682609 1564708786 अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई जारी, जाने दोनों पक्षों ने क्या कहा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर गुरुवार को भी सुनवाई जारी रही। गुरुवार को सुनवाई का 36वां दिन है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हिंदू पक्षकारों की बहस खत्म होने की तारीख भी है। हिंदू पक्षकार की ओर से वकील सीएस. वैद्यनाथन ने गुरुवार को अपनी दलीलें आगे बढ़ाईं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस दौरान सवाल किया कि क्या गुरूनानक देव भी अयोध्या गए थे? जिसपर हिंदू पक्ष की ओर से नोट देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि मस्जिद के मुख्य गुंबद में ही भगवान राम का जन्म हुआ था, ये लोगों का विश्वास है। इसी के साथ सीएस. वैद्यनाथन की दलीलें पूरी हुईं।

इसके बाद गोपाल सिंह विशारद की ओर से दलीलें पेश की गईं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि निर्मोही अखाड़े को अपनी दलील 4 बजे तक पूरी करनी होगी। जिसके बाद 15 मिनट ब्रेक होगा और फिर 4.15 बजे से पीएन मिश्रा 5 बजे तक मुस्लिम पक्षकारों की आपत्तियों, दलीलों और तर्कों का प्रत्युत्तर देंगे।

अदालत में सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि यह हिंदुओं के लिए महत्व का स्थान है, यह बौद्धों का पवित्र स्थान कभी नहीं रहा है। इसलिए यह एक उचित अनुमान है कि यह एक हिंदू मंदिर था। वकील की दलील पर जस्टिस चंद्रचूड ने पूछा कि क्या यह दावा करने के लिए उन विशेषताओं का हवाला दिया जा सकता है कि यह एक हिंदू मंदिर है जो बौद्ध विहारों में भी मौजूद है? दूसरे शब्दों में सबूत का बोझ आप पर यह साबित करने के लिए है कि यह एक हिंदू मंदिर है।

बता दें कि इसके जवाब में वकील वैद्यनाथन ने वेदों, श्रुति, स्मृति समेत उपनिषदों का हवाला देते हुए कहा कि हिंदुओं का यह विश्वास आज का नहीं काफी पुराना है। जिसके जवाब में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि हमने वेदों, उपनिषदों को चुनौती नहीं दी है और ना ही कुरान पर सवाल है। जो भी लिखित में है, वो अदालत के सामने है।

हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि कुरान में यह कहा गया है कि रसूल के विचारों को स्मृति में रखने के लिए उनसे सुनकर उन्हें लिखा गया. मेरा ये कहना है कि परंपरा और धर्मग्रन्थों को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में माना है.

हिंदू पक्षकार की वजह से सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि मकर की आकृति वाला परनाला हिंदू मंदिरों का प्रतीक है, क्योंकि ये गंगा का वाहन है. वहां पर 16 नंबर की दीवार 10-11वीं की सदी होने का पता लगता है. जबकि ASI की रिपोर्ट में दीवार का दावा बहुत बाद का है. सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि दीवार नंबर 16 को 6 मीटर तक खोदा गया लेकिन बाद में खुदाई बंद करनी पड़ी. उन्होंने इस दौरान ASI की तस्वीरों का हवाला भी दिया.

इस दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आस्था-विश्वास पूरी तरह से अलग दलीलें हैं. बेशक आस्था-विश्वास के लिए कोई सबूत नहीं हो सकते, लेकिन हम मुख्य साक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

Related posts

लखनऊ: शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने जारी किए जरूरी निर्देश

Shailendra Singh

अब केजरीवाल ने मांगी जेटली से माफी, भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

lucknow bureua

बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, पीने दिया गंदा पानी, फेसबुक पर अपलोड की फोटो

Rani Naqvi