नई दिल्ली। आरएसएस को देश के लिए खतरा बताने वाली विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के.टी थॉमस ने जवाब देते हुए कहा कि आरएसएस के कारण ही भारतीयों की रक्षा हो रही है। केरल के कोट्टायम में आयोजित आरएसएस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सगंठन तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि संविधान, आर्मी, लोकतंत्र के बाद अगर कोई भारतीयों की रक्षा कर रहा है तो वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है। रिटार्यड जस्टिस ने कहा कि संघ अपने स्वयं सेवकों में राष्ट्र की रक्षा करने के लिए अनुशासन भरते हैं।
थॉमस ने कहा कि सांपो में विष हमले का समाना करने के लिए हथियार के तौर पर होता है। इसी तरह मानव की शक्ति किसी पर हमला करने के लिए नहीं बनी है। शारीरिक शक्ति का अर्थ हमलों से खुद को बचाने के लिए है। संघ का ऐसा बर्ताव बताने और विश्वास करने के लिए है, जिसके लिए मैं संघ की तारीफ करता हूं। मैं समझता हूं कि आरएसएस का शारीरिक प्रशिक्षण किसी हमले के समय देश और समाज की रक्षा करने के लिए है। आपको बताते चले कि के.टी थॉमस का लंबे समय से आरएसएस के प्रति झुकाव रहा है। वे उस कैंपेन को खत्म करने की अपील भी कर चुके हैं, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराए जाने की बात कही जाती रही है।