Breaking News featured यूपी

UP: चित्रकूट में महिलाओं पर गिरा मिट्टी का टीला, तीन की मौत, सीएम ने जताया दु:ख   

UP: चित्रकूट में महिलाओं पर गिरा मिट्टी का टीला, तीन की मौत, सीएम ने जताया दु:ख   

चित्रकूट: उत्‍तर प्रदेश के चित्रकूट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक किशोरी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं, घायलों को इला‍ज के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: नरेश टिकैत का ऐलान, भाजपा वालों को न दो शादी समारोह का न्‍योता    

यह हादसा चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंधा गांव में उस समय हुआ, जब 13 महिलाएं यहां घरों की पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई थीं। इसी दौरान नदी किनारे बसा मिट्टी का टीला उन पर ढह गया और महिलाएं उसी के नीचे दब गईं। इस हादसे में एक किशोरी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं।

घायलों को इलाज के लिए भेजा प्रयागराज

घायल महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी से प्रयागराज रेफर किया गया है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम शेषमणि पांडे और एसपी अंकित मित्तल ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया है।

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

वहीं, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन से जिला प्रशासन दो लोगों को बचाने में कामयाब रहा है। ऑपरेशन अभी जारी है। डीएम शेषमणि पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जाएगी। जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है, उनको आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं।

 

Related posts

5 बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने निकले सीएम योगी, बाटेंगे राहत सामग्री

Rani Naqvi

अमरिंदर सिंह बोले दुबारा से सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनता देख हूं

bharatkhabar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पृथ्वी की 1969 में खींची गई खूबसूरत तस्वीर

Rani Naqvi