Breaking News featured देश

सेना ने लिया जवान की शहादत का बदला, पाकिस्तान के 10 रेंजर्स को किया ढेर

Indian army soldiers 0233 सेना ने लिया जवान की शहादत का बदला, पाकिस्तान के 10 रेंजर्स को किया ढेर

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तानी रेंजर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने 24 घंटे के अंदर ही अपने एक शहीद जवान का बदला ले लिया है। मोदी सरकार की एक सिर के बदले 10 सिर की नीति को अपनाते हुए सुरक्षाबलों ने सांबा सेक्टर से पाकिस्तान की चौकियों पर ग्रेनेड से हमला कर 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया है। साथ ही तीन पाकिस्तानी चौकियों को भी तबाह कर दिया है। आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें बीएसएफ के एक जवान घायल हो गए थे और बाद में वो वीरगति को प्राप्त हो गए। Indian army soldiers 0233 सेना ने लिया जवान की शहादत का बदला, पाकिस्तान के 10 रेंजर्स को किया ढेर

पाकिस्तान की इसी कार्रवाई का बदला लेने के लिए सेना ने सीमा पर मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को करार जवाब दिया और उसके 10 सैनिकों को ढेर कर दिया। गौरतलब है कि आज सुबह भी बीएसएफ ने घने कोहरे के बावजूद आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया था।जवानों ने गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन संदिग्ध लोगों को देखा। बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी शुरू की, जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी. बाकी घुसपैठिए किसी वापस भाग निकले।

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में हेड कांस्टेबल आरपी हाजरा शहीद हो गए थे। उनकी उम्र 50 साल थी।  बुधवार शाम करीब चार बजे हाजरा पाकिस्तानी सीमा की तरफ  से हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोली लगने से घायल जवान को तुरंत पास के ही एक अस्पताल पर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि जवान का बुधवार को ही जन्मदिन था।

 

Related posts

चीन में दिल दहला देने वाला हादसा, सात बच्चों की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

rituraj

सीआईएसएफ की संरक्षिका ने आरएमएल अस्पताल में शुरू किया रैन बसेरा

Anuradha Singh

कास्ट‍िंग काउच को लेकर स्वरा भास्कर ने सुनाई अपनी आपबीती…कहा मेरे साथ हुआ ये

mohini kushwaha