featured यूपी

प्रयागराज: गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची विदेशी शिष्य

प्रयागराज: गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची विदेशी शिष्य

प्रयागराज: आज भारत सहित पूरे विश्व भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।  प्राचीन काल से चले आ रहे गुरु और शिष्य के बीच अटूट प्रेम भरा इस पर्व का उद्देश्य शिष्य द्वारा गुरु का सच्चे दिल से आदर और साम्मान करना होता है l गुरु और शिष्य के बीच इस अटूट प्रेम भरा दृश्य आज गुरु पूर्णिमा के दिन संगम नगरी में भी देखने को मिल रहा है जहां अपने गुरु से मिलने के लिए भारी संख्या में अलग-अलग देश अमेरिका, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया से विदेशी शिष्य अपने योग गुरु योगी सत्यम से आशीर्वाद लेने प्रयागराज स्थित क्रिया योग आश्रम मे आए हैं।

गुरु के आशीर्वाद के साथ किया योग

अलग-अलग देशों से आए शिष्यों ने अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के बाद हाल के अंदर एक साथ बैठकर योग भी किया और अपने गुरु को दिल से धन्यवाद किया।

यूएसए से आएं शिष्यों ने बताया कि वे सभी अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर उनके साथ गुरु पूर्णिमा को मना रहे है और इस दौरान योग ध्यान भी किया है। शिष्यों ने कहा कि वे सभी भारत देश की संस्कृति को अपनाया है l निरंतर अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए क्रिया योग ध्यान करेंगे।

ब्राजील से भी आए शिष्य

ब्राजील से आए शिष्यों ने कहां कि भारत आने से पहले उन्हें नहीं पता था कि गुरु क्या होता है उसका जीवन में क्या महत्व होता है l गुरु के महत्व का पता भारत देश में आने के बाद क्रिया योग ध्यान करते करते पता चला कि जीवन में गुरु का होना बेहद जरूरी होता है।

योग गुरु योगी सत्यम महाराज ने कराया योग

योग गुरु योगी सत्यम महाराज ने कहा कि क्रिया योग आश्रम मे गुरु पूर्णिमा का पर्व मानव संस्कृति का अभूत क्रिया है l उन्होंने कहा कि भारत देश में क्रिया योग की शिक्षा लेने विदेशों से भी लोग आ रहे हैं और भारत की संस्कृति को भारी संख्या में अपना रहे हैं l

Related posts

पीएम पद के लिए राहुल को मिला डीएमके का समर्थन, कई विपक्षी दल हुए खिलाफ

Ankit Tripathi

आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों से मिले सीएम योगी, भारत भ्रमण पर निकले हैं 21 बच्चे

Aditya Mishra

लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है विपक्ष का रवैया- CM योगी आदित्यनाथ

Rahul