December 4, 2023 2:41 am
featured राज्य

दर्शक कम होने से रद्द हुआ ‘पद्मावत’ का पहला शो

fast show cancel

टोहाना। फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच अब जिले के एकमात्र सिनेमाघर रिट्ज में फिल्म चलाने को लेकर पूरी तैयारी गुरुवार सुबह से ही देखी गई। यहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं पुलिस प्रबन्ध जबरदस्त थे। खुद तहसीलदार नवदीप नैन इसकी कमान संभाल रहे थे। काफी सुरक्षा के बावजूद फिल्म का पहला शो रद्द (कैंसिल) करना पड़ा क्योंकि उम्मीद के मुताबिक दिन के पहले शो को दर्शन नहीं मिल पाए।

fast show cancel
fast show cancel

बता दें कि इस दौरान सिनेमा हॉल पहुंचे एक दर्शक सतीश नैन ने बताया कि सुरक्षा के प्रबन्ध पूरे किए गए हैं लेकिन दर्शक कम होने के कारण पहला शो नहीं चल पाया। उम्मीद करते हैं कि दूसरा शो चलाया जाएगा। वहीं, सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर फिल्म देखें, कोई शरारती तत्व आता है उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।

Related posts

लखनऊः पोस्टर्स से ढक चुका है SCERT कार्यालय, मांगों पर अड़े अभ्यर्थी

Shailendra Singh

मिशन बांस की बैठक: सीएम कमलनाथ ने कहा, रोजगार व आय का स्त्रोत बढ़ाना चाहिये

Trinath Mishra

UP News: योगी सरकार के गैर सरकारी मदरसों के सर्वेक्षण कराने के फैसला पर दिल्ली में हो रही है बैठक

Rahul