टोहाना। फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच अब जिले के एकमात्र सिनेमाघर रिट्ज में फिल्म चलाने को लेकर पूरी तैयारी गुरुवार सुबह से ही देखी गई। यहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं पुलिस प्रबन्ध जबरदस्त थे। खुद तहसीलदार नवदीप नैन इसकी कमान संभाल रहे थे। काफी सुरक्षा के बावजूद फिल्म का पहला शो रद्द (कैंसिल) करना पड़ा क्योंकि उम्मीद के मुताबिक दिन के पहले शो को दर्शन नहीं मिल पाए।

बता दें कि इस दौरान सिनेमा हॉल पहुंचे एक दर्शक सतीश नैन ने बताया कि सुरक्षा के प्रबन्ध पूरे किए गए हैं लेकिन दर्शक कम होने के कारण पहला शो नहीं चल पाया। उम्मीद करते हैं कि दूसरा शो चलाया जाएगा। वहीं, सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर फिल्म देखें, कोई शरारती तत्व आता है उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।