देश मनोरंजन

पद्मावतः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना और राज्यों के खिलाफ याचिका दाखिल

yachika 2 पद्मावतः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना और राज्यों के खिलाफ याचिका दाखिल

नई दिल्ली। भारी विवाद के बीच आखिरकार फिल्म पद्मावती रिलीज हो गई।राजस्थान और बिहार समेत कई जगहों पर फिल्म रिलीज नहीं हुई और इसकी वजह करणी सेना द्वारा मचाया गया उत्पात है। करणी सेना ने सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखा दिया और साबित कर दिया कि करणी सेना सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर खुद को मानती है।

 

yachika 2 पद्मावतः सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना और राज्यों के खिलाफ याचिका दाखिल

पद्मावत मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे करणी सेना और राज्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल हुई है। इस मामले में कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है। जिसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दो बार हरी झंडी दी थी और कहा था कि कुछ आसामाजिक तत्वों के चलते इस फिल्म को बैन नहीं किया जाना चाहिए।

गुरुग्राम में हुए बस हमले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल के तेवर भी सख्त हो गए।केजरीवाल ने कहा है कि राम ने जो सजा रावण को दी, वही इन गुंडों को मिलनी चाहिए। ऐसे में पद्मावत ने अब सियासी चोला भी पहन लिया है, जिस कारण बैंक वोट के आगे सभी पार्टियां परास्त होती दिख रही हैं।

Related posts

उड़ी के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Rani Naqvi

Economic Survey 2022: वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8 से 8.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि की उम्मीद

Neetu Rajbhar

किसान आंदोलन: किसान नेता का ऐलान- ‘लाल किले पर नहीं सिर्फ दिल्ली बाॅर्डर पर निकालेंगे टैक्टर मार्च’

Aman Sharma