featured Breaking News देश बिहार

कश्मीर में रोज फहराया जाता है पाकिस्तानी झंडा: लालू

Lalu 1 कश्मीर में रोज फहराया जाता है पाकिस्तानी झंडा: लालू

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने के बाद नीतीश की पार्टी और विपक्ष भले ही इस घटना की निंदा कर रही हो, लेकिन सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में तो प्रतिदिन पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता है। नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने के सवाल पर लालू ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Lalu Yadav

लालू ने कहा, “पाकिस्तान का झंडा कश्मीर में रोज फहराया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है। कश्मीर में तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है।”

लालू ने प्रधानमंत्री पर भी चुटकी लेते हुए कहा, “जो नरेंद्र मोदी 56 इंच का सीना दिखाते थे, उनका सीना अब दो इंच का हो गया है।” उन्होंने कहा कि बिहार में किसने और कहां पाकिस्तान का झंडा फहराया, इसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है।

उल्लेखनीय है कि नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराता पाया गया। पुलिस ने झंडा जब्त कर इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(आईएएनएस)

Related posts

बुंदेलखंड में अर्जुन सहायक नहर, खेतों और लोगों की बुझेगी प्यास

Shailendra Singh

शाहजहांपुर: वित्त मंत्री ने किया शहर का निरीक्षण, दिक्कतों को दूर करने के निर्देश

Shailendra Singh

बरेली सेंट्रल जेल से भागे कैदी ने बिजनौर जेल में की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

Pradeep Tiwari