featured Breaking News देश

कश्मीर में 14वें दिन भी कर्फ्यू, अलगाववादियों का बंद

Kashmir 4 कश्मीर में 14वें दिन भी कर्फ्यू, अलगाववादियों का बंद

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से व्याप्त तनाव व हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को 14वें दिन भी कर्फ्यू जारी है। अलगावदियों की ओर से आहूत बंद भी जारी है, जिसके कारण यहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। प्रशासन ने घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू की घोषणा करते हुए लोगों से घरों के भीतर ही रहने को कहा है। उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले में पुलिस के एक वाहन से लाउडस्पीकर के जरिये की गई घोषणा में कहा गया, “लोग अपने घरों में ही रहें।”

Kashmir

राज्य प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद घाटी में हिंसा की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा। अलगाववादियों ने पहले ही बंद का आह्वान बढ़ाकर सोमवार तक कर दिया है।

इस बीच, राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को उन शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की, जिनके सदस्यों ने घाटी में व्याप्त हिंसा में जान गंवाई। वह इस दौरान वह घायलों के परिजनों से भी मिलीं। अब तक इस हिंसा में 45 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रशासन ने हालांकि चार जिलों- बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा और गांदेरबल में गुरुवार को स्कूल खोलने की घोषणा की थी, लेकिन तनाव को देखते हुए अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना ही सही समझा। हालांकि इस बीच घाटी में कहीं भी हिंसा की बड़ी घटना सामने नहीं आई है।

(आईएएनएस)

Related posts

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे यूपी के ये बस स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

फैजुल्लागंज में बुखार से दो की मौत, पलायन शुरू

sushil kumar

14 नवंबर 2021 का पंचांग : देवोत्थानी एकादशी का व्रत आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar