featured देश पर्यटन राज्य

हिमाचलः मनाली में पर्यटन सीजन खत्म होने से पहले पर्यटकों की संख्या घटी,टैक्सी करोबारियों को लगा झटका

मनाली हिमाचलः मनाली में पर्यटन सीजन खत्म होने से पहले पर्यटकों की संख्या घटी,टैक्सी करोबारियों को लगा झटका

हिमाचल के मनाली में पर्यटकों की संख्या पर्यटन सीजन के खत्म होने से पहले ही पर आमद कम होते दिखने लगी है। सैलानियों की आमद कम होने लगी है। गौरतलब है कि रोहतांग जाने वाले सैलानियों को रोहतांग दर्रे के लिए खाली कैब मिलने लगी है। रोहतांग दर्रे जाने वाले पर्यटकों की भीड़-भाड़ कम हो गई है। इतना ही नहीं दर्रे तक जाने वाली टैक्सियों के किराए भी कम हो गए हैं।

 

मनाली हिमाचलः मनाली में पर्यटन सीजन खत्म होने से पहले पर्यटकों की संख्या घटी,टैक्सी करोबारियों को लगा झटका

समर सीजन 26 जून के बाद ही सैलानियों की आमद में कमी होती थी

आपको बता दें कि ऑनलाइन परमिट लेने वालों की संख्या भी कम हो गई है। महज कुछ मिनटों में ही बुक किए जाने वाले 1200 परमिट आज-कल बचे रहते हैं।मनाली में समर सीजन 26 जून के बाद ही ढलान पर पहुंचता रहा है लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही सीजन के सिमटने का क्रम शुरू हो गया है। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या अभी भी बनी हुई है।

उत्तराखंडः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करते हुए उत्तराखंड ने पर्यटन में बढ़ावा की संभावनाएं तलाशी

टैक्सी का कारोबार करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है

सरकार के निर्देश अनुसार ऑनलाइन परमिट कोई भी वाहन रोहतांग जा सकता है। इसी का लाभ उठाते हुए प्राइवेट वाहन की कमाईओ में काफी इजाफा हुआ है।टैक्सी का कारोबार करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हिमाचल टैक्सी यूनियन मनाली के अध्यक्ष गुप्त राम मारुति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सैलानियों की आमद में कमी आने लगी है।

झारखंडः पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर हाइकोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार

प्राइवेट वाहनों ने सैलानियों को रोहतांग लेजाकर टैक्सी कारोबारियों का कारोबार चौपट किया

अध्यक्ष गुप्त राम मारुति  बताया कि इस बार प्राइवेट वाहनों ने सैलानियों को रोहतांग लेजाकर टैक्सी कारोबारियों का कारोबार चौपट किया है।होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से होटलों में भी सैलानियों की संख्या घटी हुई है। उन्होंने कहा कि समय से पहले ही मनाली का समर सीजन सिमटने लगा है। डीटीडीओ कुल्लू नेगी ने बताया कि बाहरी राज्यों से मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों में लगातार कमी हो रही है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

Rani Naqvi

ट्रेनी IPS अफसरों के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी, अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी

pratiyush chaubey

प्रयागराज में अपराधी बेखौफ, सब्‍जी विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या   

Shailendra Singh