featured बिहार राज्य

जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

sushil kumar modi 1511608042 जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

पटना। रालोसपा के बिहार बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला, इसलिए हताशा में आकर तेल पिलायी लाठियों का इस्तेमाल कर जगह-जगह उत्पात किया गया। छोटे दुकानदारों-व्यवसायियों से मारपीट की गई। हाजीपुर में बीमार बच्चे को इलाज के लिए ले जाने वाले वाहन को रोककर ड्राइवर को पीटा गया। रालोसपा प्रमुख पर जानलेवा हमले की कहानी इतनी खोखली थी कि पीड़ित को एक दिन में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बंद एक प्री-इलेक्शन स्टंट था।

sushil kumar modi 1511608042 जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

बता दें कि जब सारधा चिटफंड में गरीब आदमी का पैसा डूबा है और सीबीआई के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच करते हुए बंगाल के पुलिस आयुक्त आवास की तलाशी लेने पहुंचे थे, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसको बचाने के लिए धरना पर बैठ गईं? गरीबों से हमदर्दी का दिखावा करने वाले लालू प्रसाद बतायें क्या गरीबों का पैसा उन्हें वापस नहीं दिलाया जाना चाहिए? अगर गरीब को लूटने वालों के राज छिपाने वाला एक राज्य का पुलिस आयुक्त और एक सीएम हो, तो क्या कानून उन बड़े लोगों पर लागू नहीं होना चाहिए?

वहीं स्वतंत्र भारत में पहली बार घोटाले की जांच करने वाली केंद्रीय टीम को ही हिरासत में लेकर संघात्मक व्यवस्था को चुनौती दी गई और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन रोकने की कोशिश कर ममता बनर्जी ने संविधान का अपमान किया। क्या तेजस्वी यादव कोलकाता में भी संविधान बचाओ यात्रा निकालेंगे?

Related posts

आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना ‘कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’

Rahul srivastava

धोनी के संन्यास को लेकर साक्षी ने ने की भावुक पोस्ट

Ravi Kumar

अफगान के हालात पर पीएम मोदी और दिमीर पुतिन में हुई 45 मिनट बात, जाने किन मुद्दों पर बनी सहमति

Rani Naqvi