Breaking News featured दुनिया देश

एथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी, देश में 11 लाख रुपए के ऊपर पहुंची एक बिटकॉइन

fa5b3d89 f12a 4639 a57e cd2c2fa98839 एथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी, देश में 11 लाख रुपए के ऊपर पहुंची एक बिटकॉइन

नई दिल्ली। पूरा विश्व एक तरफ कोरोना महामारी जैसी वैश्विक बिमारी से जूझ रहा है। जिसके चलते सभी देशों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इसी बीच देश में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में अभी बिटकाॅइन अभी लोकलबिटकाॅइन पर 11,94,257 रुपये और यूनोकाॅइन पर 11,00,000 रुपये में मिल रहा है। अमेरिका में अस्थिरता, अन्य कारकों के साथ, ब्याज की दरों में अधिक बढ़ोतरी की वजह से इसकी कीमत बढ़ी है। साल 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इस क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार पर रोक लगा दी थी और इसके चलन को अस्थायी तौर पर रोक दिया था।

बिटकॉइन की मांग चरम पर-

बता दें कि भारत में बिटकॉइन की कीमत 11 लाख रुपए के पार हो गई है। भारत में बिटकॉइन 11 लाख 94 हजार 257 रुपए है.  अमेरिका में अस्थिरता, अन्य कारकों के साथ, ब्याज की दरों में अधिक बढ़ोत्तरी की वजह से इसकी कीमत में बढ़ी है और बिटकॉइन की कीमत 2017 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। उस वक्त एक बिटकॉइन की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए थी। साल 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार पर रोक लगा थी और इसके चलन को अस्थायी तौर पर रोक दिया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई के फैसले को पलट दिया और प्रतिबंध हटा दिया। बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त करने वाने अंतरराष्ट्रीय लोग भारत के नए और बढ़ते बाजार का अधिकतम लाभ उठना चाहते हैं और इसमें एंट्री कर रहे हैं। हालांकि बिटकॉइन की मांग चरम पर है, एथेरियम अभी इसे 33,090 रुपए प्रति यूनिट जबकि लिटकॉइन 4,829 रुपए बेच रहा है।

एथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी-

भारत में एथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी है। बाययूकॉइन पर इसकी कीमत 33,090 है। बिटकॉइन कैश पर इसकी कीमत 19,610 रुपए है. मोनेरे का करेंट प्राइज  9,459 है। लिटकॉइन 4,829 रुपए है और रिपप्ल की कीमत 20 रुपए है।  क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए जागरूकता के साथ, पेपल (Paypal) ने एलान किया कि वे पहली बार क्रिप्टोक्यूरेंसी का समर्थन करेगा, जिससे किसी भी पेपल खाता धारक को इस वर्ष के बाद से शुरू होने वाली लोकप्रिय आभासी मुद्राओं को स्टोर करने, खरीदने और बेचने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी के चलन की शुरुआत से ही जांच चल रही है। बिटकॉइन में बहुत कम वक्त में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। बिटकॉइन पहली ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिसे बढ़ते चलन की वजह से एथेरियम, लिटकॉइन, रिपल, मोनेरो और अन्य जैसे अन्य ऑल्टकॉइन को जन्म दिया।

Related posts

दिल्ली में सुबह घने बादल छाए

bharatkhabar

सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज

rituraj

Ayodhya Ram Leela: भाग्यश्री निभाएंगी माता सीता का किरदार, इन अभिनेताओं को भी मिला अहम रोल

Shailendra Singh