featured यूपी

Ayodhya Ram Leela: भाग्यश्री निभाएंगी माता सीता का किरदार, इन अभिनेताओं को भी मिला अहम रोल

Ayodhya Ram Leela: भाग्यश्री निभाएंगी माता सीता का किरदार, इन अभिनेताओं को भी मिला अहम रोल

लखनऊः अयोध्या में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला होने का आगाज हो गया है। इस बार रामलीला में फिल्मों की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आने वाली हैं। 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला का प्रसारण डीडी भारती पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक किया जायेगा। दूसरे दिन रिपीट टेलीकास्ट भी देखने को मिलेगा।

पिछले साल बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार की रामलीला भी पिछले साल की तरह भव्य होगी। दुनिया के कोने-कोने तक भगवान राम के भक्त रामलीला देख पायेंगे। उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या में होती है। पिछले साल 16 करोड़ दर्शकों ने रामलीला देखी थी, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

ये कलाकार आयेंगे नजर

इस बार की रामलीला की खास बात ये है कि इसमें कई दिग्गज कलाकार मुख्य किरदार में देखने को मिलेंगे। माता सीता के किरादार में भाग्यश्री नजर आने वाली हैं। अन्य किरादारों की बात करें तो हनुमान के किरदार में विंदु दारा सिंह, शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका में नजर आयेंगे। वहीं, कुंभकरण की भूमिका में रजा मुराद, नारद मुनि का किरदार असरानी जी और रावण का किरदार शहबाज खान निभायेंगे।

b

अन्य किरदारों की बात करें तो भरत के किरदार में राज माथुर, विभिषण के किरदार में अवतार गिल, अमिता नांगिया कैकेयी की भूमिका निभाएंगी। वहीं, रितु शिवपुरी भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभाएंगी।

बता दें कि रामलीला का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृति मंत्रालय मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से हो रहा है।

Related posts

कांग्रेस की हार पर बोले दिग्विजय: अब पार्टी को सर्जरी की जरूरत

bharatkhabar

नहीं हो रहा राजनीति में शामिल अफवाहों पर ध्यान ना दें : भज्जी

shipra saxena

केंद्रीय गृह मंत्री ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में उल्फा हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

mahesh yadav