बिज़नेस Breaking News featured

सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज

2000px Facebook New Logo 2015.svg सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज

अगर आप सिंगल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फेसबुक का नया फीचर, मिंगल होने में आपकी पूरी मदद करेगा। जी हां दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का एलान किया है। उन्होंने कंपनी की सालाना प्रेस कांफ्रेंस F8 में कहा कि फेसबुक में बहुत जल्दी डेटिंग ऐप एड किया जाएगा। ज़करबर्ग ने फेसबुक की सालाना एफ8 कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस डेटिंग सर्विस के जरिए लोगों को ऑनलाइन आपस में जोड़ा जाएगा।

 

2000px Facebook New Logo 2015.svg सिंग्लस के लिए फेसबुक लेकर आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें- कैसे करें यूज
फाइल फोटो

 

ज़करबर्ग ने कहा, ”मौज़ूदा समय में 20 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर खुद को ‘सिंगल’ लिस्ट किया है, इससे स्पष्ट होता है कि निश्चित तौर पर ऐसा कुछ किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, ‘यह फीचर लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों को खोजने के लिए होगा, न कि सिर्फ एक या दो बार मिलने के लिए एक जरिया होगा। यह सर्विस ऑप्शनल होगी और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।’ हालांकि, ज़करबर्ग ने लॉन्च की किसी तारीख का खुलासा नहीं किया। उनके मुताबिक, डेटिंग सर्विस को बनाते समय निज़ता का पूरा ध्यान रखा गया है, इसलिए फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट में मौज़ूद दोस्त किसी यूज़र की डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे।

 

याद हो तो पिछले कुछ दिनों एनालिटिक डाटा लीक मामले को लेकर फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके लिए जुकरबर्ग ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने बताया कि फेसबुक एक नए प्रिवेसी कंट्रोल ‘क्लियर हिस्ट्री’ पर भी काम कर रही है जिसके जरिए यूजर्स ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।

 

कंपनी ने एक दूसरी ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘इस फीचर के जरिए आप उन वेबसाइट्स और ऐप को देख पाएंगे जिन्हें इस्तेमाल करने के दौरान आपकी जानकारी फेसबुक को मिलती है। यूजर्स इस जानकारी को अपने अकाउंट से डिलीट कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स इस डेटा को अपने अकाउंट में स्टोर करने के फीचर को भी टर्न ऑफ कर पाएंगे।

 

गौरतलब है कि इस कांफ्रेंस में जुकरबर्ग फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप में ग्रुप कॉलिंग का ऑप्शन भी यूजर्स को देने वाले हैं अभी तक यूजर्स सिर्फ वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं जो काफी लोकप्रिय भी है।

Related posts

कांग्रेस का सुरजेवाला पर दांव, कृष्ण मिड्ढा को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने खेला मास्टर स्ट्रोक

Rani Naqvi

हाईकोर्ट में हुई पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में संक्षिप्त सुनवाई 

Rani Naqvi

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा 14 दिसंबर तक स्थगित

shipra saxena