Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

डकैतों और पुलिस के बीच देर रात हुई धायं-धायं, हालातों का जायजा लेने पहुंचे एसपी

7b18f976 557d 4e67 b37f d82beb10802a डकैतों और पुलिस के बीच देर रात हुई धायं-धायं, हालातों का जायजा लेने पहुंचे एसपी

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। जनपद के डांग क्षेत्र में कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद सोमवार को एसपी केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे। जहां एसपी ने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है। पुलिस टीम द्वारा चंबल के बीहड़ों में कॉम्बिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली लगने से डकैत केशव गुर्जर घायल हुआ है। जिसे लेकर डांग क्षेत्र में उपचार करने वाले चिकित्सकों पर भी नजर रखी जा रही है।

केशव गुर्जर अपने दो साथियों के साथ जीएसएस पर पहुंच गया-

बता दें कि धौलपुर में हुए मुठभेड़ का जायजा लेने पहुंचे एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया रविवार रात जीएसएस पर स्थित ठेकेदार को डकैत केशव द्वारा धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी। डकैत गैंग द्वारा ठेकेदार को धमकी देकर कहा कि या तो वह काम बंद कर दे या वसूली के पैसे दे। अन्यथा बिजली घर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के साथ तोड़फोड़ की जाएगी। उन्होंने बताया डकैत की धमकी पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने एक कार्य योजना को अंजाम दिया। जिसके चलते बाड़ी सीओ बाबू लाल मीणा सरमथुरा सीओ प्रवेन्द्र कुमार और सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जीएसएस पर पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस के कमांडो को मजदूर बनाकर जीएसएस पर निर्माण करने के लिए तैनात किया गया। पुलिस के कमांडो ने मोर्चा लेकर डकैत केशव गुर्जर गैंग की आमद रफद पर पैनी नजर रखी। उन्होंने बताया रविवार रात करीब 2 बजे के आसपास डकैत केशव गुर्जर अपने दो साथियों को साथ लेकर जीएसएस पर पहुंच गया। लेकिन जीएसएस कार्यालय पर चौकीदार नहीं मिलने पर डकैत केशव गुर्जर को महसूस हो गया कि यहां पर पुलिस बल तैनात है। वहीं डकैत गैंग को मजदूरों की भी ज्यादा गतिविधि दिखाई नहीं दी। इसी दौरान डकैत केशव ने खुद मोर्चा लेते हुए एक हथियारबंद डकैत को जीएसएस कार्यालय के गेट पर भेज दिया।

पुलिस बीती रात से कॉम्बिन ऑपरेशन चला रही-

लेकिन जैसे ही डकैत गैंग को लगा कि पुलिस बल मोर्चा लिए हुए खड़ा है, तो उसने ताबड़तोड़ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। उधर से पुलिस द्वारा जवाबी एवं दमदार फायरिंग डकैत गैंग पर की गई। एसपी ने बताया संभवतया डकैत केशव गुर्जर को गोली लगी है। जिस रास्ते से डकैत गैंग फरार हुई है, उसी रास्ते पर खून के निशान पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया पुलिस बीती रात से कॉम्बिन ऑपरेशन चला रही है। पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को भी डांग क्षेत्र में चिन्हित किया जा रहा है, जहां डकैत एवं बदमाशों का उपचार किया जाता है। मध्यप्रदेश और राजस्थान की करौली जिला पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

Related posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दिया पत्नी को व्हाट्ऐप पर तलाक

Rani Naqvi

कल पीएम मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा, ‘यास’ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

pratiyush chaubey

राजस्थान में सीएम वसुंधरा की बढ़ी मुश्किलें

rituraj