featured देश

कल पीएम मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा, ‘यास’ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

pm modi 1 कल पीएम मोदी करेंगे पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा, ‘यास’ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा

चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने बंगाल और ओडिशा में कहर बरसाया। ओडिशा में समुद्र का पानी गांवों में घुस गया, कई झोपड़ियों को भी पानी बहाकर ले गया। वहीं ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बंगाल में करीब 3 लाख घरों को ‘यास’ चक्रवात ने नुकसान पहुंचाया है। जिसकी समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।

कल पीएम को दो राज्यों में दौरा

बताया जा रहा है कि पीएम पहले भुवनेश्वर में उतरेंगे। जहां वो समीक्षा बैठक करेंगे। फिर बालसोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे। ओडिशा के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। आज भी पीएम ने दिल्ली में चक्रवात यास के प्रभाव की समीक्षा बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, नुकसान और संबंधित मामलों पर एक विस्तृत रिपोर्ट दी।

1000 से ज्यादा लोगों को बचाया

बैठक में बताया गया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 46 टीमों के साथ लगभग 106 टीमों को तैनात किया गया था। इन टीमों ने 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया, और 2500 से ज्यादा पेड़ों और पोलों को हटाया। जो सड़कों पर गिरे थे। वहीं सेना और रक्षा बलों ने भी फंसे हुए लोगों को बचाया, जबकि नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर थी।

ओडिशा को मिली केंद्र से मदद

चक्रवात की वजह से प्रभावित ओडिशा को केंद्र सरकार की तरफ से मदद मिली है। केंद्र की ओर से ओडिशा को रिलीफ फंड के तौर पर 641 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह की सिफारिश पर वित्त मंत्री ने इसका ऐलान किया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए केंद्र की मदद की ये पहली किस्त थी।

Related posts

केंद्र सरकार ने बचत योजनाओं के ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, पुरानी दर से मिलता रहेगा रिटर्न

Saurabh

समाज के बेसहारा व गरीबों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने का व्रत ले भावी चिकित्सक- मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

‘मोदी सरकार-2’ के एक माह में कई फैसले हुए कड़े, जानें और क्या-क्या हुआ?

bharatkhabar