Breaking News उत्तराखंड देश राज्य

पहले चरण के पंचायत चुनावों के लिए तैयार हुआ चुनावी पैंतरा, प्रशासन ने भी दिखाई मुस्तैदी

live election results पहले चरण के पंचायत चुनावों के लिए तैयार हुआ चुनावी पैंतरा, प्रशासन ने भी दिखाई मुस्तैदी

देहरादून। शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई जिसके तहत 30 ब्लॉकों के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 14,95,032 मतदाताओं में 7,32,763 महिला और 7,62,279 पुरुष मतदाता शामिल हैं। राज्य के 12 जिलों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पर्याप्त व्यवस्था की है।

सभी 3,315 पोलिंग बूथों पर मतदान दल बुधवार को पहुंचे। राज्य प्रशासन ने चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चुनावों में, 2,464 ग्राम पंचायतों के मतदाता 2,464 प्रधानों, ग्राम पंचायतों के 1,80,406 सदस्यों, ब्लॉक पंचायतों के 1,022 सदस्यों और जिला पंचायतों के 121 सदस्यों का चुनाव करेंगे। एसईसी ने पहले चरण के मतदान के लिए 2,686 मतदान केंद्र और 3,315 मतदान केंद्र बनाए हैं।

जिलों में, पहले चरण के मतदान में तीन ब्लॉक और 378 ग्राम पंचायत में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 2,12,365 मतदाता सूचीबद्ध हैं। नैनीताल जिले में, तीन ब्लॉक के 2,00729 मतदाता और 178 ग्राम पंचायतों में 173 प्रधान, 110 पंचायत सदस्य और 11 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के लिए नामांकित हैं। पहले चरण में, पौड़ी के पांच ब्लॉक, अल्मोड़ा के चार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के तीन-तीन मतदान हुए। इसी तरह, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी और देहरादून जिले में से प्रत्येक में दो ब्लॉक इन चुनावों में भाग लेंगे। चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के प्रत्येक ब्लॉक में पहले चरण के मतदान हुए।

Related posts

कार खाई में गिरी, दो बच्चों समेत चार की मौत, पौड़ी जिले की है घटना

bharatkhabar

भारतीय सेना ने दिया पाक को जवाब, पांच पाक रेंजर्स ढ़ेर, तीन बंकर तबाह

lucknow bureua

इंडिगो विमान में आईएस के समर्थन में नारे, मुंबई में आपात लैंडिंग

bharatkhabar