उत्तराखंड

कार खाई में गिरी, दो बच्चों समेत चार की मौत, पौड़ी जिले की है घटना

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 4 की मौत

एजेंसी, कोटद्वार। लैंसडौन तहसील के अंतर्गत लक्ष्मण झूला-सिलोगी मोटर मार्ग में कार के खाई में गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। तीन मृतक एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि गत शाम पौड़ी गढ़वाल के पौखड़ा ब्लॉक से देश बंधु सिंह नेगी अपने भतीजे और भतीजी के साथ कार से देहरादून की तरफ जा रहे थे। कार को चालक कुलदीप सिंह रावत चला रहा था।
इस बीच रास्ते में बड़ेथखाल में चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे चारों की मौत हो गई। हादसे का पता रात को नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि देर रात देहरादून नहीं पहुंचने पर परिजनों ने देश बंधु सिंह से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इस पर आज सुबह भी उनसे फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया। इसी बीच सिलोगी के लोगों ने खाई में कार गिरी देखी तो लैंसडौन और लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से चारों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में देश बंधु सिंह नेगी (60 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रिजाब सिंह नेगी निवासी ग्राम मेल गांव, पोखडा ब्लॉक जनपद पौड़ी गढ़वाल, कुलदीप सिंह रावत (42 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रेवत सिंह रावत निवासी रिठाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल, कोमल (11वर्ष) पुत्री स्वर्गीय विश्व बंधु सिंह नेगी निवासी मेल गांव, ब्लॉक पोखडा जनपद पौड़ी गढ़वाल और अभिनव उर्फ सोनू (7 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विश्व बंधु सिंह नेगी शामिल हैं।

Related posts

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना प्राथमिकता:-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

bharatkhabar

Chardham Yatra 2020: सतपाल महाराज के निर्देश पर खुले दरबार

Trinath Mishra

एक्जिट पोल पर भड़के रावत, लोगों के बुरे और BJP के अच्छे दिन शुरु

kumari ashu