featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में शुरू हुई भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया 

उत्तराखंड 2 उत्तराखंड में शुरू हुई भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया 

देहरादून। भाजपा के जिलों के विस्तार के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इसी माह भाजपा को नई प्रदेश कार्यकारिणी मिल जाएगी। माना जा रहा कि संगठन से दोहरी जिम्मेदारी वाले नेताओं की छुट्टी हो सकती है। अभी प्रदेश इकाई में मंत्री से लेकर विधायक और दायित्वधारी भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बाकी नेता एडजस्ट नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बंशीधर भगत के कमान संभालने के बाद प्रदेश इकाई में बुजुर्ग और युवा का सामंजस्य बनाया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि महामंत्री के रूप में दो नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। भगत 34 विस क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। वह नेताओं की सूची तैयार कर चुके हैं। भगत के अनुसार, प्रदेश इकाई का गठन इसी माह कर लिया जाएगा। उधर, मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि संगठन की बैठकों की वजह से 12 फरवरी को मुख्यालय में पीआरओ की कार्यशाला स्थगित कर दी गई है।

Related posts

हरियाणा में जाट आरक्षण पर लगी अंतरिम रोक

bharatkhabar

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर मौन रहे, मनमोहन सिंह

mahesh yadav

हरिद्वार में अगले साल होगा कुंभ मेले का आयोजन, जानें शाही स्नान का महत्व

Aman Sharma