featured देश

दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार खत्म, हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को पहली उड़ान

hindon airport 4241504 835x547 m 4800368 835x547 m दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार खत्म, हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को पहली उड़ान

नई दिल्‍ली। दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। यात्री हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर  को पहली उड़ान भर सकेंगे। यहां से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान के लिए आठ अक्टूबर से बुकिंग की जा सकेगी। पहले विमान का संचालन कर रही कंपनी हेरिटेज एविएशन ने आठ अक्टूबर से टिकट बुकिंग की घोषणा कर दी है।

यह बुकिंग हेरिटेज एविएशन की वेबसाइट से की जा सकेगी। अन्य टूर प्लानर वेबसाइट काे भी जल्द ही फ्लाइट बुकिंग का जिम्मा सौंपा जाएगा। वहीं, अगर सीट हुई तो एयरपोर्ट के डायरेक्टर काउंटर से भी टिकट खरीदी जा सकेंगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पहले आठ अक्टूबर को हिंडन से उड़ाना शुरू किए जाने का दावा किया था। हालांकि बाद में इसकी तारीख 11 अक्टूबर कर दी गई थी। 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लोगों को यहां से सुविधा मिल सकेगी। एयर हैरिटेज नामक कंपनी अपना नौ सीटर विमान पिथौरागढ़ के लिए रवाना करेगी।

इसके बाद अक्टूबर के अंत तक कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान शुरू होने की घोषणा की गई है। हेरिटेज एविएशन के अधिकारियों के मुताबिक 11 अक्टूबर को उड़ान के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। आठ अक्टूबर से इसके लिए टिकट की बुकिंग कर ली जाएगी।

पिथौरागढ़ के बाद देहरादून, कर्नाटक के हुबली, कन्नूर और गुलबर्गा, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, गुजरात के जामनगर, हिमाचल के शिमला, महाराष्ट्र के नासिक के लिए यहां से उड़ान मिल सकेंगी। दावा है बाद में गोरखपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, लखनऊ आदि रूटों पर भी उड़ान शुरू की जाएंगीं।

हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू होंगी। हेरिटेज एविएशन और स्टार एयरवेज ने उड़ान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। 11 अक्टूबर की उड़ान के लिए आठ अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू हो सकेगी।

Related posts

किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

Rani Naqvi

प्रियंका, निक की डिनर डेट, चर्चे में रहा आउटफिट

mohini kushwaha

गिरते मनोबल को बढ़ाने के लिए नक्सली कर रहे हैं हमले: राजनाथ

Rahul srivastava