featured दुनिया

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी की चपेट में आने से करीब 400 लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने शनिवार को कहा कि सुलावेसी द्वीप में जोरदार भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या करीब 400 हो गई है। इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कर्मी भी प्रभावितों की सहायता में लगे हैं।

 

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से करीब 400 लोगों की मौत इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
MP दौरे के बाद राहुल दिल्ली के लिए रवाना, पीएम और सीएम पर साधा जमकर निशाना

आपदा एजेंसी ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां पांच-पांच फुट ऊंची लहरें उठीं और 350,000 आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में दस किलोमीटर की गहराई में था।

 

इसके चलते शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी कुछ समय के लिए जारी की गई। स्थानीय आपदा एजेंसी के अधिकारी अकरिस ने कहा कि कई घर गिर गए। उन्होंने कहा कि यह तब हुआ, जब हमें इससे पहले आए भूकंप से प्रभावित नौ गांवों से डाटा इकट्ठा करने में मुश्किल आ रही थी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

 

Related posts

प्रियंका, निक की डिनर डेट, चर्चे में रहा आउटफिट

mohini kushwaha

देहरादून को मुख्यमंत्री रावत की सौगात ,जल्द बनेगा मुक्त विश्व विद्यालय

Aman Sharma

राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन पर जेल में हमला, हालत नाजुक

shipra saxena