उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों ने भेंट की

cm rawat 9 सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों ने भेंट की

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। हिमालयन मेगा फूड पार्क सम्बन्धी समस्याओं का परीक्षण कर उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस प्रकरण को राज्य हित में कैबिनेट के समक्ष भी रखा जायेगा।

cm rawat 9 सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों ने भेंट की

बता दें कि राज्य में निवेश प्रभावित न हो इसके लिये राज्य सरकार उद्योगों को होने वाली कठिनाईयों के निराकरण में आवश्यक सहयोग देने का प्रयास करेगी। हिमालयन मेगा फूड पार्क के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट अथॉरिटी ( SIDA ) के मानकों के अनुसार फूड पार्क में ग्रीन कवर एरिया कम होने के कारण नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं। उनका कहना था कि उनके संस्थान का क्षेत्र स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट अथॉरिटी से पूर्व नगरपालिका के अधीन था तब इसके मानक अलग थे।

अब स्टेट इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा 15 मीटर ग्रीन एरिया की बाध्यता के चलते नक्शे पास करने में कठिनाई आ रही है। इससे निर्धारित मानको के तहत प्राप्त होने वाली छूट कर लाभ उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहा है तथा लगभग 800 करोड़ का निवेश भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस.पंवार, अपर सचिव डॉ.एम.एस.बिष्ट, हिमालयन फूड पार्क से अभिनव बंसल, प्रवीन अग्रवाल, अश्वनि छाबड़ा, विकास जिन्दल, विभोर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

Uttarakhand: बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 4 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Rahul

टोल टैक्स की आड़ में खाने-पीने का बिल पास कराते रोडवेज कंडक्टर

Pradeep sharma

पश्चिम बंगाल में फिर हुआ बड़ा हादसा,बरुईपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, एक की मौत

rituraj