featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP दौरे के बाद राहुल दिल्ली के लिए रवाना, पीएम और सीएम पर साधा जमकर निशाना

RAHUL GHANDHI

नई दिल्ली : अपने दो दिवसीय दौरे के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए हैं। दौरे के दौरान राहुल ने सतना और रीवा में जनसभाएं व रोड शो किए और जनता से वोट मांगकर उन्हें जीताने की अपील की। यही नहीं राहुल ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर हमले बोले।

RAHUL GHANDHI

रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, मप्र चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, दीपक बावरिया समेत कई नेता मौजूद रहे। संकल्प रथ पर सवार राहुल गांधी को देखने के लिए सैकड़ों का मजमा सड़कों पर दिखा।

रीवा में राहुल की बड़ी बातें…

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

नोटबंदी का दिन याद है सबको| मोदी जी ने कहा था काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। मोदी जी ने आपको लाईन में खड़ा किया और देश के सरे चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया. अगर आपको इलाज की जरुरत है तो मध्य प्रदेश में नहीं करा सकते, क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को यहां की सरकार ने नष्ट कर रखा है.

बीजेपी पर कसे तंज

आज मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला होता है। 50 लोग मारे जाते हैं। गरीब को शिक्षा नहीं मिल सकती. शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बीजेपी की सरकार ने बेचने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी आपका पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य में डालने का काम करेगी.

पीएम मोदी पर किया हमला

बैंक का पूरा का पूरा पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या के हाथ में दे दिया। देश का वित्त मंत्री कहता है, हां विजय माल्या मेरे पास आया था, उसने 9000 करोड़ रुपये की चोरी की। मैंने उसको लंदन जाने दिया. मप्र में गड्ढे ज्यादा सड़कें कम हैं. 15 अगस्त को लालकिले से मोदी जी ने भाषण में कहा, ‘‘मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। हिंदुस्तान सो रहा था। मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदुस्तान जगा।’’ कितना घमंड है मोदी जी में

Mp: चित्रकूट पहुंचकर राहुल गांधी ने किए कामतानाथ के दर्शन, करेंगे रोड शो

जैसे ही हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आयेगी। किसानों को मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा पैसा मिलेगा. मोदी जी ने मध्य प्रदेश में शिवराज जी से कहा कि लोकसभा में तो नहीं कर पाये, इसलिये मध्य प्रदेश में जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म कर दो

Related posts

मीडिया पर एकाधिकार करने की कोशिश में भाजपा सरकार: अधीर रंजन चौधरी

bharatkhabar

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, जानिए किस बात से हैं नाराज

sushil kumar

LOC पर बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाए पाक : ए के भट्ट

shipra saxena