featured देश मध्यप्रदेश राज्य

Mp: चित्रकूट पहुंचकर राहुल गांधी ने किए कामतानाथ के दर्शन, करेंगे रोड शो

RAHUL GHANDHI

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की सरजमीं पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दस्तक दे दी है। चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए राहुल पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन जैसा कि आज कल वो कुछ ज्यादा ही तीर्थ कर रहे हैं, तो अपने चुनावी दौरे की शुरुआत उन्होंने कामतानाथ के दर पर मत्था टेकने के साथ की है।

Untitled 5 Mp: चित्रकूट पहुंचकर राहुल गांधी ने किए कामतानाथ के दर्शन, करेंगे रोड शो

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विंध्य पर्वत शृंखलाओं के बीच मंदाकिनी नदी के किनारे बसे चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत पर विराजमान कामतानाथ के दर्शन के लिए पहुंच गये हैं। कार्यकर्ताओं और कामतानाथ के लोगों ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया और पोस्टर्स में उन्हें राम भक्त बताया है।

पहले भी राहुल जा चुके है चित्रकूट

खास बात ये है कि वे दो साल पहले 17 सितंबर 2016 को चित्रकूट आए थे और पीएम बनने का आशीर्वाद यहां के महंत रामस्वरूपाचार्य से पाया था। कामतानाथ मंदिर के संत राजीव लोचन ने इंदिरा गांधी की चिट्ठियां उन्हे दिखाते हुए बताया था कि इंदिरा और राजीव गांधी की भगवान कामतानाथ में आस्था थी।

रीवा शहर में करेंगे रोड शो

चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा है कि संयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस का विजय अभियान यहां से शुरू हो रहा है। मंदिर दर्शन के बाद वह पास में ही एक छोटी सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद वह सतना का भी दौरा है। राहुल सतना में दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर आम सभा को संबोधित करेंगे। वह तीन बजकर 15 मिनट पर बस से रीवा के लिए रवाना होंगे एवं पांच बजे रीवा शहर में रोड शो करेंगे।

आम सभा को करेंगे सबोंधित

इसके बाद वह शाम 6.30 बजे सिरमोर सर्किल रीवा में आम सभा को संबोधित करेंगे। राहुल के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि कुछ महीनों बाद मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों के विधान सभा चुनाव है जहा सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।

by ankit tripathi

Related posts

आराध्या का हाथ थामे रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते दिखीं ऐशवर्या, देखें तस्वीरें

rituraj

पाक अखबार की नवाज को नसीहत : कहा अपने अंदर झांकने की जरुरत

shipra saxena

Share Market Today: शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 से पार

Rahul