Breaking News featured देश

राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन पर जेल में हमला, हालत नाजुक

Rajiv Gandhi assassination convict perarivalan allegedly attacked in jail 1 राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन पर जेल में हमला, हालत नाजुक

चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सजा काट रहे पेरारिवलन पर उसके साथी कैदी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले पर बात करते हुए जेल अफसरों ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे हुई और पेरारिवलन पर हमला उसके साथी कैदी राजेश ने किया है जो कि उम्र कैद की सजा काट रहा है। फिलहाल जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है।

pevithelm

राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को श्रीपेरम्बदूर के निकट एक आत्मघाती हमले में की गई थी जिसमें सात लोग शामिल थे और इन सातों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। यह सात दोषी मुरुगन, संथन, पेरारिवलन, नलिनी, रॉबर्ट पायस और रविचंद्र है। बता दें कि सोनिया गांधी की अपील और कैबिनेट की सिफारिश के बाद हत्याकांड की दोषी नलिनी की सजा फांसी से हटाकर उम्रकैद में बदल दी गई थी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने हत्या में दोषी पाए गए मुरुगन, संथन और पेरारिवलन की दया याचिका पर फैसला लेने में देरी के कारण फरवरी 2014 में फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था।

गौरतलब है कि पेरारिवलन के वकील कुछ समय पहले उनकी रिहाई के लिए अपील कर चुके है लेकिन उनकी इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। पेरारिवलन पर आरोप है कि उसने 9 बोल्ट की बैटरी खरीदकर शिवसारन को दी थी जिसे उसने बम बनाने में इस्तेमाल किया था लेकिन वहीं पेरारिवलन ने अपने दर्ज बयान में कहा है कि जब उसने ये बैटरी खरीदी थी तो उसे नहीं पता था कि इसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाएगा।

Related posts

अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर राजेश तोमर दिल्ली से गिरफ्तार

sushil kumar

झारखंड विधानसभा में सदन की मर्यादा तार-तार, अध्यक्ष पर फेंका जूता

Rahul srivastava

ट्रंप के बाद किम जोंग उन करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

bharatkhabar