Breaking News featured दुनिया

ट्रंप के बाद किम जोंग उन करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

donald trump ट्रंप के बाद किम जोंग उन करेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

एजेंसी, मॉस्को। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद अब उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि किम इस महीने रूस की यात्रा पर आएंगे और इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस दौरे से परमाणु निरस्रीकरण को लेकर चल रहे गतिरोध में पुतिन के सामने मध्यस्थता करने का अवसर होगा, जिससे क्षेत्रीय मामलों में रूस का कद भी बढ़ेगा।
राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण के बाद किम जोंग उन अप्रैल के अंतिम हफ्ते में रूस की यात्रा पर आएंगे। हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। मगर, माना जा रहा है कि किम जोंग उन मुलाकात के दौरान आर्थिक मदद की मांग कर सकते हैं। बताते चलें कि एक साल पहले तक अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उत्तर कोरिया पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा हुआ था। उस पर दुनिया के कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे थे।
मगर, बीते एक साल में किम ने जिस तरह दुनिया के बड़े नेताओं से मुलाकात की है, उससे न सिर्फ उत्तर कोरिया की क्षवि में सुधार हुआ है, बल्कि उस पर लगे प्रतिबंध भी काफी हद तक हटा लिए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खासा सुधार हुआ है, जबकि इससे पहले दोनों ही देश एक-दूसरे को परमाणु हमला करने की धमकी दे चुके थे।
इसके बाद उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जाए-इन से भी मुलाकात की। वह वियतनाम के राष्ट्रपति ग्यून फू त्रोंग से भी मुलाकात कर चुके हैं और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किम जोंग उन की कई बार मुलाकात होती रही है। किम के ये कदम उत्तर कोरिया को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में पन्नीरसेल्वम की याचिका पर 11 को सुनवाई

Srishti vishwakarma

शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यार्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव

Shailendra Singh

अयोध्या पहुंचे टंडन, कहा बसपा ने समाज को तोडने का काम किया

Shailendra Singh