खेल देश

आईपीएल2019: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे किए 8 हजार रन

rohit sharma cricketer आईपीएल2019: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे किए 8 हजार रन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को दिल्ली में आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खास उपलब्धि हासिल की। रोहित टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने।
रोहित ने इस मैच से पहले 306 टी20 मैचों में 32.20 की औसत से 7988 रन बनाए थे और उन्हें 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के ग्रुप में शामिल होने के लिए 12 रन और बनाने थे। उन्होंने दिल्ली के क्रिस मॉरिस द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपने स्कोर को 14 तक पहुंचाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित 307वें मैच की 294वीं पारी में इस मंजिल तक पहुंचे। वे इस मैच में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 53 अर्द्धशतक लगाए।
वे यह कमाल करने वाले सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रैना 311 मैचों में 8216 रन बनाकर इस लिस्ट में छठे और विराट 260 मैचों में 8183 रन बनाकर सातवें क्रम पर हैं। इन दोनों ने आईपीएल के इसी संस्करण में इस खास समूह में प्रवेश किया था। कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल 379 मैचों में 39.22 की औसत से 12670 रन बनाकर इस सूची में दुनिया में पहले क्रम पर हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
12670 रन क्रिस गेल (379 मैच)
9922 रन ब्रैंडन मॅक्कुलम (370 मैच)
9222 रन किरोन पोलार्ड (467 मैच)
8701 रन शोएब मलिक (345 मैच)

Related posts

किसान बिल के खिलाफ पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, कल राहुल गांधी भी होंगे शामिल

Samar Khan

दिल्ली शहर में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर

Trinath Mishra

UP: अब ट्रेन में भी मिलेगी विदेशी शराब, योगी सरकार ने किया प्रावधान, जानें क्या हैं नियम

Aman Sharma