featured देश राज्य

भारत बंद: दलित संगठनों के जुटने से शिमला के कार्ट रोड पर यातायात बाधित

shimla भारत बंद: दलित संगठनों के जुटने से शिमला के कार्ट रोड पर यातायात बाधित

शिमला। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले के विरोध में तमाम दलित संगठनों ने सोमवार को राजधानी शिमला के अति-व्यस्त कार्ट रोड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकानों व व्यपारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया। हाथों में बेनर लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शकारियों के यहां जुटने से कुछ समय तक यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

shimla भारत बंद: दलित संगठनों के जुटने से शिमला के कार्ट रोड पर यातायात बाधित

बता दें कि हालांकि बाद में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शकारी उपायुक्त कार्यकाल की ओर रवाना हो गए। जहां उनके द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। शिमला बाल्मीकि सभा, अम्बेडकर सभा, सन्त रवि दास सभा जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी तादाद में सफाई कर्मी भी इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच राजधानी के अन्य हिस्सों में यातायात सामान्य बना हुआ है और अन्य दिनों की तरह दुकानें खुली हैं।

Related posts

वित्त मंत्री ने दिए संकेत, खत्म होगा 18 फीसदी वाला GST स्‍लैब

mahesh yadav

शर्मनाक: घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, बाइक पर पिता का शव ले गए बेटे 

Shailendra Singh

मुंबई के वर्ली में 33 मंजिला इमारत में लगी आग दीपिका के घर को भी हो सकता है नुकसान

mahesh yadav