Breaking News featured देश यूपी लाइफस्टाइल

बेटी के होने से बढ़ेगी इज्जत, सरकार देगी 15 हजार, जानें पूरी स्कीम

kanya yojna up बेटी के होने से बढ़ेगी इज्जत, सरकार देगी 15 हजार, जानें पूरी स्कीम

एजेंसी, लखनऊ। भारतीय परिवार में कन्याओं के आने से ज्यादातर लोग मुंह सिकोड़ लेते हैं लेकिन अब उनका यह दर्द कम करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार अब परिवार को पंद्रह हजार रूपए देगी वो भी छ: चरणों में।
बेटी की जन्म से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक 6 चरणों में मिलने वाले इस पैसों वाली योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध है।
प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल 2019 से कन्या सुमंगल योजना को प्रदेश में लागू किया है। योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, सामान्य लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।
किसे मिलेगा लाभ, कैसे होगा फायदा?
इस योजना के तहत किसी परिवार की अधिकतम 02 बच्चियों को लाभ मिलेगा। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर 03 संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव में बालिका है, द्वितीय प्रसव में 02 जुड़वा बालिकाएं ही होती है तो केवल ऐसी अवस्था में ही 03 बालिकाओं को लाभ मिलेगा।
अनाथ के बनो नाथ तो सरकार करेगी मालामाल
समाज में अनाथों का सहारा बनने की प्रेरणा देने के लिए भी इस योलना को बेहद सकारात्मक देखा जा रहा है। यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो परिवार की जैविक संतानों और विधिक रूप से गोद लिए गए संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 02 बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होगी। लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये हो। लाभार्थी के परिवार का यूपी का निवासी होना एवं उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र जिसमे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, विद्युत-टेलीफोन का बिल मान्य है।
इतनी बार इतने रूपए मिलेंगे, जानें पूरा चरण
यूपी कन्या सुमंगल योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 2000, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश लेने के उपरान्त 2000, कक्षा छह में बालिका के प्रवेश लेने के उपरान्त 2000, कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश लेने के उपरान्त 3000 तथा ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो 5000 एकमुश्त मिलेगा। लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में सीधे भेजी जाएगी।

Related posts

शादी में वेटर और रात में बन जाते थे लुटेरा, पुलिस किया खुलासा

bharatkhabar

आलू दूर करेगा आपके चेहरे की टेनिंग, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Kalpana Chauhan

योग पुरस्कार पाकर खुश दिखे प्रशिक्षक, दिग्गज चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट भी किया गया जारी

Trinath Mishra