Uncategorized उत्तराखंड

सूर्य की तपिश के बीच जब आसमान से फुहारों ने छेड़ा ‘राग आनन्द’ तो सड़कों पर जनता ने लिया लुत्फ लिया

cool weather most enjoyed सूर्य की तपिश के बीच जब आसमान से फुहारों ने छेड़ा ‘राग आनन्द’ तो सड़कों पर जनता ने लिया लुत्फ लिया

देहरादून। आसमान से बरस रही आग से थोड़ी सी राहत होते ही दून की सड़कों पर उतर कर अपने मन को ठण्डक पहुंचाने वाली जनता ने ईश्वर का जमकर धन्यवाद दिया। दरअसल दून में कल दिनभर बादल छाए रहे, यह सिलसिला आज भी जारी है।

गर्मी से जरा सी राहत मिली तो लोग सड़कों पर मस्ती करने उतर आए। बदले मौसम की वजह से तापमान में 6.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। कई दिनों से लगातार हो रही गर्मी से रविवार को दूनवासियों को राहत मिली।

बताया जा रहा है कि दून में इस हफ्ते बारिश होने की पूरी संभावना है। रविवार का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान में 6.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है। बारिश की वजह से राजधानी में सोमवार को तापमान करीब दो डिग्री और नीचे जा सकता है।

शहर में अलग-अलग इलाकों में मौसम का अलग रंग देखने को मिला। वैसे तो शहरभर में बादल छाए रहे लेकिन राजपुर रोड पर दिन में मौसम सुहावना हो गया। यहां इतने घने बादल आए कि अंधेरा छा गया। हालांकि बारिश नहीं हुई।

Related posts

उत्तराखंड में आज से चलेंगे ऑटो ,बस और ई-रिक्शा, कोरोना के कारण थम गए थे पहिए

Rahul

ट्रक-बाइक भिड़न्त में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

bharatkhabar

हरियाणा के सीएम ने फरीदाबाद में उत्तराखंड भवन बनने की स्वीकृति प्रदान की

bharatkhabar