featured दुनिया देश

बुरहान की बरसी के दिन बोले पिता, नहीं चाहिए खून-खराबा

WhatsApp Image 2017 07 08 at 2.13.24 PM बुरहान की बरसी के दिन बोले पिता, नहीं चाहिए खून-खराबा

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के एक साल बाद घाटी में सुरक्षाकर्मी बेहद ही सक्रिय हो रखे हैं। ऐसे में आतंकी बुरहान वानी की बरसी के दिन उसके पिता मुजफ्फर अहमद वानी की तरफ से एक बयान आया है। आतंकी बुरहान वानी की एक साल पूरे होने के बाद मुजफ्फर अहमद वानी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर खून खराबे को छोड़ कर शांति और एकता स्थापित करने की अपील की है। उसका कहना है कि उसके बेटे की बरसी के दिन वह घाटी में किसी भी प्रकार का खून खराबा नहीं चाहते हैं। वह सिर्फ एकता चाहते है।

WhatsApp Image 2017 07 08 at 2.13.24 PM बुरहान की बरसी के दिन बोले पिता, नहीं चाहिए खून-खराबा

वही बुरहान वानी की मौत के एक साल बाद किसी आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए घाटी में कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है। बुरहान वानी के गृहनगर त्राल समेत शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम जैसे कई संवेदनशील जगहों पर सेना द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में प्रशासन ने घाटी में सुरक्षा इस दिन और भी ज्यादा कड़ी कर दी है। ताकि अलगाववादी और आतंकवादी किसी भी तरह की मुश्किलें घाटी में पैदा ना कर सकें। जानकारी के मुताबिक बुरहान वानी के मौत के दिन उसका शहादत दिवस मनाने के लिए आतंकी संगठनों ने कई सारी तैयारियां की थी। शनिवार (8 जुलाई) का दिन यह कोई खास दिन नहीं है। लेकिन आतंकियों के लिए इस दिन के काफी मायने हैं। क्योंकि शनिवार के दिन से ठीक एक साल पहले सेना ने हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी को मौत के घाट उतारा था।

सेना को अंदेशा था कि इस दिन आतंकी कोई ना कोई घटिया हरकत कर सकते हैं। जिसके लिए पहले से ही सेना तैयार हो गई है। ऐसे में शनिवार तड़के नींद जैसे ही खुली तो पता लगा आतंकियों के गंदे इरादों से घाटी में एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है। यही नहीं आंख खुलते ही खबर सामने आई की एक तरफ जहां आतंकियों ने घाटी में सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ यह भी खबर सामने आई की पाकिस्तान एक बार फिर से भारत के हाथों मुंह की खाने के लिए तैयार है। दरअसल एक तरफ जहां आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से भी सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन बहादुर भारतीय सेना हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को धूल चटाने में लगी हुई है।

पाकिस्तान की तरफ से शनिवार तड़के ही पुंछ सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया गया है। लेकिन भारतीय सेना के बहादुर सिपाही पाकिस्तान की तरफ से की गई इस हरकत का बखूबी जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार से ठीक एक साल पहले सेना की गोली के शिकार हुए आतंकी बुरहान वानी की मौत के दिन आतंकियों ने एक बार फिर से घाटी में हमला बोला है। शनिवार तड़के ही घाटी में गोलियों की आवाज गूंजने लग गई। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में सुबह से ही आतंकी हमला होने लग गया है। आतंकियों के हमले से सेना के पांच जवान गंभीर रूप से घाटल भी हो गए हैं। अपने घटिया मनसूबे को लेकर आए आतंकियों ने इस बार बांदिपुरा के हाजिन इलाके में सेना पर हमला किया है। शनिवार से ठीक एक साल पहले हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को सेना ने मौत के घाट उतार दिया था।

Related posts

राजस्थान में सियासी घमासान तेज, कांग्रेस ने पार्टी से भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह को निकाला

Rani Naqvi

मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

kumari ashu

फीका पड़ा शिवराज का जादू, उपचुनाव की दोनों सीटों पर कांग्रेस का लहराया परचम

Vijay Shrer